नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): PUBG के शौकीन लोगों के लिए यह समय शायद सबसे बुरा है क्योंकि उन्हें उनकी फेवरेट गेम को खेलने की जो तमन्ना है, वह पूरी नहीं हो रही है। प्लेयर अननोन्स बैटलग्राउंड्स (PUBG) के फैंस को PUBG Mobile India का इंतजार है, लेकिन इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पबजी मोबाइल (PUBG Mobile) ग्लोबल का 1.2 बीटा वर्जन एंड्रॉयड यूजर्स (Android Users) के लिए जारी कर दिया गया है।
कैसे कर सकते हैं PubG Mobile डाउनलोड
पबजी (PUBG) लिंक को ओपन करने पर यूजर्स को एक कोरियन डायलॉग बॉक्स खुलता है, जिसमें इनविटेशन कोड डालने के लिए कहा जाता है। इसके बाद फाइल को डाउनलोड किया जा सकता है। APK फाइल की साइज 625 MB है और यह अभी सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। APK फाइल डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
PubG Mobile Beta Version 1.2 में क्या है खास
पबजी (PUBG) के लेटेस्ट 1.2 बीटा वर्जन में यूजर्स को नए एक्सट्रीम हंट मोड के साथ लिविक (Livik) और एरंगल मैप (Erangel Map) मिलेगा। इस वर्जन में कई नई विशेषताएं हैं, जिनमें पावर्ड एक्सोस्केलेटन, रिस्पॉन्स समेत कई नए फीचर्स शामिल हैं।
ऐसे इंस्टॉल करें 1.2 बीटा वर्जन
- ऊपर दिए गए लिंक से APK फाइल डाउनलोड करें।
- डाउनलोड बटन पर क्लिक करें और ड्रॉप-डाउन मेन्यू से APK ऑप्शन चुनें।
- APK फाइल को लोकेट करें और इंस्टॉल करें।
- अपडेट पूरा होने के बाद PUBG मोबाइल खोलें और गेस्ट ऑप्शन चुनें। इसके बाद एक बॉक्स आएगा, जिसमें इनविटेशन कोड डालने के लिए कहा जाएगा।
- कोड दर्ज करने के बाद येलो बटन पर क्लिक करें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------