नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Apple Iphone 15 : ऐपल आईफोन 15 सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रहा है। ऐपल इवेंट को 12 सितंबर 2023 की सुबह 10 बजे यूएस टाइम पर लॉन्च किया जाएगा। उस वक्त भारत में रात के 10.30 बजे होंगे। ऐपल इवेंट को ऐपल के कैलिफोर्निया स्थित ऐपल पार्क में होगा। हालांकि यूजर्स इस लॉन्च इवेंट को apple की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन देख पाएंगे। साथ ही लॉन्च इवेंट को Apple TV ऐप पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Tecno POVA 5 Pro 5G : पहली बार सेल में नथिंग फोन 2 का ‘जुड़वा भाई’, जानें शानदार फीचर्स
Apple Iphone 15 : इस सीरीज के तहत आईफोन 15 के चार मॉडल को लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज में आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स शामिल हैं। कैमरा की बात करें तो iPhone 15 में 48 मेगापिक्सल इमेज सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। माना जा रहा है कि इसमें सॉफ्टवेयर अपग्रेड भी दिया जा सकता है। iPhone 15 से बेहतर बैटरी बैकअप की उम्मीद कर सकते हैं। इस फोन में लेटेस्ट iOS सॉफ्टवेयर अपडेट दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : BenQ Projector : घर पर मिलेगा थिएटर का लुत्फ, इस कंपनी के प्रोजेक्टर में हैं शानदार फीचर्स
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------