
नागपुर (वीकैंड रिपोर्ट) : IND vs AUS 1st Test : नागपुर टेस्ट में भारत की पहली पारी सिमट चुकी है। ऑस्ट्रेलिया के बनाए 177 रन के जवाब में भारत ने पहली पारी में पूरे 400 रन बनाए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया पर भारत ने 223 रन की बढ़त बनाई। अब अगर इतिहास सुनहरा है तो नागपुर में भी उम्मीद पक्की जीत की होगी। नागपुर टेस्ट की पहली पारी भारत की ओर से रोहित के अलावा जडेजा और अक्षर बल्ले के स्टार रहे। रोहित शर्मा ने जहां शतक ठोका वहीं तीसरे दिन रवींद्र जडेजा 70 रन बनाकर आउट हुए।
यह भी पढ़ें : Border-Gavaskar Trophy : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफीः मोहम्मद शमी ने हासिल किया 400वां विकेट
IND vs AUS 1st Test : इसके अलावा अक्षर पटेल ने भी पहली पारी में अर्धशतक ठोका. अक्षर पटेल 82 रन बनाकर आउट हुए। नागपुर टेस्ट में भारत ने तीसरे दिन 7 विकेट पर 321 रन से आगे खेलना शुरू किया। अक्षर और जडेजा दूसरे दिन की अपनी साझेदारी को ज्यादा बड़ा नहीं कर सके। टॉड मर्फी ने इसे ब्रेक कर दिया, लेकिन, इसके बाद 9वें विकेट के लिए शमी और अक्षर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई।
You can also connect with us on Telegram
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------












