सिडनी (वीकैंड रिपोर्ट): भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार महिला टी20 वल्र्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है। भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को होने वाला सेमीफाइनल मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया, जिसके बाद ग्रुप चरण की अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर रहने के आधार पर हरमनप्रीत कौर की टीम ने खिताबी मुकाबले में जगह बना ली। ग्रुप ए की अंक तालिका में टीम इंडिया ने चार जीत से आठ अंक हासिल किए, वहीं ग्रुप बी में इंग्लैंड की टीम तीन जीत व एक हार से 6 अंक हासिल किए। इसी आधार पर टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बनाई।
इससे पहले हुए सात टी20 वल्र्ड कप में भारतीय टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सेमीफाइनल में पहुंचना था। साल 2018 में हुए पिछले टी20 वल्र्ड कप के सेमीफाइनल में तब इंग्लैंड ने भारत को आठ विकेट से हराया था। रविवार 8 मार्च को होने वाले खिताबी मुकाबले में भारत का सामना साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। मगर बारिश के चलते दूसरा सेमीफाइनल रद्द होने की भी आशंका है। ऐसा हुआ तो फिर ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली साउथ अफ्रीका और भारत खिताब के लिए आमने-सामने होंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------