
मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)- Sports News : स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स आधिकारिक महिला वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजी के लिए क्रमशः दूसरे और दसवें स्थान पर पहुँच गई हैं। दीप्ति शर्मा आधिकारिक महिला वनडे रैंकिंग में गेंदबाजी के लिए पाँचवें और ऑलराउंडर वर्ग में चौथे स्थान पर पहुँच गई हैं। जेमिमा रोड्रिग्स ने आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक ठोका था।
इस नाबाद 127 रन की पारी की बदौलत उन्होंने आईसीसी महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में 9 स्थान की छलांग लगाई। अब 25 वर्षीय जेमिमा रोड्रिग्स आईसीसी महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप-10 में शामिल हो गई हैं। भारत की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना से बादशाहत छिन गई है। दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट अब नंबर-1 बल्लेबाज बन गई हैं। वोल्वार्ड्ट के खाते में फिलहाल 814 रेटिंग अंक हैं। यह उनके करियर की सर्वोच्च रेटिंग है। मंधाना 811 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गई हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











