जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Sports News : हाकी ओलंपियन मनदीप सिंह एवं उदिता आज परिणय सूत्र में बंध गए। दोनों का आज आनंद कारज संपन्न हुआ। इन दोनों की लव स्टोरी हॉकी के टर्फ से शुरू हुई, जो पहले खेल को समझने वाले दो साथियों, फिर दोस्त और फिर लव स्टोरी में बदली।
Sports News : जालंधर के मिट्ठापुर के रहने वाले मनदीप सिंह के हॉकी करियर की शुरुआत सुरजीत हॉकी एकेडमी से शुरु हुई थी। वह हॉकी विश्व कप, एशियाई खेल, कॉमनवेल्थ गेम्स, चैंपियन ट्रॉफी में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके है। हॉकी खिलाड़ी उदिता कौर की बात करें तो हरियाणा के हिसार जिले से संबंध रखती है। वर्ष 2021 में टोक्यो ओलिंपिक में भारतीय महिला हॉकी में शानदार प्रदर्शन किया था। दोनों की मुलाकात 2018 में बेंगलुरु के राष्ट्रीय शिविर में हुई थी। हॉकी इंडिया ने इस जोड़े को ‘टीम इंडिया से टीम फॉरेवर’ कहकर बधाई दी है। शादी से पहले मनदीप के घर जागो समारोह में हॉकी खिलाड़ियों ने शिरकत की। 21 मार्च को आनंद कारज हुआ और 22 मार्च को रिसेप्शन पार्टी होगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------