नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Hockey World Cup : हाकी विश्व कप में टीम इंडिया को झटका लगा है। झटका यह है कि मिडफील्डर हार्दिक सिंह टीम से बाहर हो गए हैं। हार्दिक के बाहर होने से न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले भारत की मुश्किलें थोड़ी बढ़ गई है। मिडफील्डर हार्दिक सिंह को 15 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ खेले मैच में हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी। इसी चोट के चलते उन्हें वेल्स के खिलाफ मैच में नहीं उतारा गया।
यह भी पढ़ें : Govt of Bageshwar Dham : अब बागेश्वर धाम सरकार को लेकर भाजपा महासचिव का बड़ा बयान
Hockey World Cup : टीम के मेडिकल स्टाफ की उनकी चोट पर नजर बनीं रही, इस आस में कि वो ठीक हो जाएंगे. लेकिन, वो आस हकीकत में तब्दील नहीं हो सकी और हार्दिक सिंह को अब बाहर होना पड़ा। मुख्य कोच ग्राहम रीड ने टीम प्रबंधन के फैसले के बारे में बात करते हुए कहा, रविवार के मैच बनाम न्यूजीलैंड और उसके बाद के विश्व कप मैचों के लिए हार्दिक सिंह को भारतीय टीम में शामिल करने का मुश्किल फैसला हमें रातोंरात लेना पड़ा। हॉकी इंडिया ने यह भी बताया कि हार्दिक की जगह वैकल्पिक खिलाड़ी राज कुमार पाल लेंगे।
You can also connect with us on Telegram
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------