

मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)– Saina Nehwal separated from her husband : बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल अपने पति से अलग हो गई हैं। साइना नेहवाल ने जानकारी दी है कि उन्होंने आपसी सहमति से पारुपल्ली कश्यप से अलग होने का फैसला किया है। दोनों का रिश्ता सात सालों तक चला। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में इसको लेकर एक छोटा सा बयान जारी कर अपने इस डिसीजन के बारे में बताया। साल 2018 में दोनों ने शादी रचाई थी और अब सात साल बाद एक दूसरे से अलग हो रहे हैं। साइना ने अपनी इंस्टास्टोरी लगाकर अपने फैसले की जानकारी दी है।
उन्होंने लिखा,”जिंदगी कभी-कभी हमें अलग दिशाओं में ले जाती है। काफी सोच-विचार के बाद पारुपल्ली कश्यप और मैंने अलग होने का फैसला किया है, हम दोनों अपने और एक-दूसरे के लिए सुकून, तरक्की और राहत चुन रहे हैं, मैं इन यादों के लिए हमेशा आभारी हूं और आगे बढ़ते हुए सिर्फ अच्छे की कामना करती हूं. ऐसे वक्त पर हमारी निजता को समझने और इसका सम्मान करने के लिए धन्यवाद।”
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




