
मेलबर्न (वीकैंड रिपोर्ट) : ODI World Cup : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एकदिवसीय विश्व कप से करीब दो महीने पहले ही इस मार्की टूर्नामेंट के लिए 18 सदस्यीय टीम का एलान किया है। पैट कमिंस वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करते दिखेंगे। वर्ल्ड कप के लिए एक स्क्वॉड में अधिकतम 15 खिलाड़ी होंगे।
यह भी पढ़ें : Nuh Violence : नूंह में पटरी पर लाैटने लगी जिंदगी, कर्फ्यू में ढील बढ़ी, बैंक-एटीएम खुलने की छूट
ODI World Cup : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक, इन्हीं 18 खिलाड़ियों में से 15 खिलाड़ी चुने जाएंगे और बाकी को रिजर्व में रखा जाएगा। वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीमः पैट कमिंस (कप्तान), शॉन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, एरॉन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क , मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











