
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- IPL News : लखनऊ सुपर जायंट्स को मुंबई इंडियंस के हाथों वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को 54 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के बाद लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत को एक और झटका लगा। बीसीसीआई ने पंत पर 24 लाख रुपये का जुर्माना ठोका। यह जुर्माना उन पर लखनऊ टीम के स्लो ओवर रेच के चलते लगाया गया, जो इस सीजन में उनकी टीम का दूसरा उल्लंघन रहा। उनकी टीम को छह लाख रुपये या मैच फीस का 25 प्रतिशत देना होगा।
IPL News : आईपीएल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, “चूंकि यह इस सत्र में एलएसजी का ओवर-रेट से संबंधित दूसरा उल्लंघन है, इसलिए कप्तान ऋषभ पंत पर आईपीएल के आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।” साथ ही, टीम के बाकी सभी खिलाड़ियों, जिसमें इम्पैक्ट प्लेयर भी शामिल है, पर छह लाख रुपये या उनके मैच फीस का 25 प्रतिशत (जो भी कम हो) का जुर्माना लगाया गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




