
मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)- IPL News : कल पंजाब सुपरकिंग्स ने रोमांचक मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को हरा दिया। पंजाब के बल्लेबाज प्रियांश आर्य जीत के हीरो बने। प्रियांश ने महज 39 गेंदों पर IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) में शतक आया, जो बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी भी सबसे तेज शतक था। 39 गेंदों पर आया ये चमत्कारिक शतक आईपीएल हिस्ट्री का भी सबसे तेज चौथा शतक (संयुक्त रूप से) रहा। मुकाबले में प्रियांश ने कुल 42 गेंदों पर 103 रन बनाए। इसमें 7 चौके और 9 छक्के शामिल रहे। वहीं उनका स्ट्राइक रेट भी 245.33 का रहा। आर्य को बचपन से ही छक्के मारने का जुनून था।
IPL News : कोच संजय भारद्वाज, जिन्होंने गौतम गंभीर, अमित मिश्रा और उन्मुक्त चंद जैसे खिलाड़ियों को तराशा है उन्होंने बताया कि “सभी को ‘वी’ में खेलने की सलाह देता था, लेकिन प्रियांश को कभी रोका नहीं। मैंने उसकी ताकत पहचानी और उसे छूट दी और उसने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।”
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




