नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : IPL 2023 : भारतीय क्रिकेट जगत के सुपरस्टार विराट कोहली ने 4 साल 29 दिन बाद IPL शतक लगाकर 8 महीने में क्रिकेट के हर फॉर्मेट और टूर्नामेंट में अपना कमबैक पूरा कर लिया। 2019 में 70वें इंटरनेशनल शतक के बाद सितंबर 2022 तक विराट के बैट से कोई सेंचुरी नहीं आई थी। विराट फिफ्टी का आंकड़ा तो पार कर पा रहे थे, लेकिन शतक नहीं लगाया। फिर कोहली ने 8 सितंबर 2022 को टी-20 एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रन की नॉटआउट पारी खेली।
यह भी पढ़ें : PUBG Launched In India : PUBG Mobile फैंस के लिए खुशखबरी, भारत में हुई वापसी
IPL 2023 : बस यहीं से इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे बड़े कमबैक की कहानी शुरू हो गई। तब से अब तक टी-20, वनडे और टेस्ट में शतक के साथ उन्होंने IPL में भी शतक का सूखा खत्म कर दिया। SRH के खिलाफ शतक में उन्होंने 4 ही छक्के लगाए, इस पर मैच के बाद उन्होंने कहा कि वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपयनशिप पर भी फोकस कर रहे हैं। इसी कारण वे टाइमिंग के साथ चौके मारने पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। आगे स्टोरी में हम 8 महीनों में विराट कोहली के कमबैक की स्टोरी जानेंगे। साथ ही समझेंगे कि इस दौरान उन्होंने तीनों फॉर्मेट में कैसा परफॉर्म किया और अब IPL में उनकी परफॉर्मेंस कैसी जा रही है।
Follow this link to join my WhatsApp Group
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------