पुणे (वीकैंड रिपोर्ट)- India vs Sri lanka 2nd T20 : भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार (पांच जनवरी) को खेला जाएगा। दोनों टीमें पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहला मुकाबला दो रन से अपने नाम किया था। वह सीरीज में फिलहाल 1-0 से आगे है। अगर टीम इंडिया यह मैच जीत लेती है तो वह सीरीज को जीत लेगी। उसे 2-0 की अजेय बढ़त मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें : Ahmed Ahangar Declared Terrorist :आतंक पर केंद्र सरकार का चाबुक, अहमद अहंगर यूएपीए कानून के तहत आतंकी घोषित
India vs Sri lanka 2nd T20 : मुंबई में खेले गए पहले मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए संजू सैमसन की जगह पंजाब किंग्स के विकेटकीपर जितेश शर्मा को टीम में शामिल किया गया है। भारत और श्रीलंका के बीच अब तक एक से ज्यादा मैचों की 6 द्विपक्षीय सीरीज खेली गईं। 4 में भारत और एक में श्रीलंका को जीत मिली। एक सीरीज ड्रॉ रही। श्रीलंका की टीम भारत को भारत में अब तक एक भी सीरीज नहीं हरा सकी है। ऐसे में एशिया कप चैंपियन श्रीलंका बचे हुए दोनों मैच जीतकर भारत में पहली टी-20 सीरीज जीत का रिकॉर्ड बना सकता है।
You can also connect with us on Telegram
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------