पर्थ (वीकैंड रिपोर्ट)- India Vs Australia : टीम इंडिया आस्ट्रेलिया में इतिहास रचने जा रही है। आस्ट्रेलिया का स्कोर 8 विकेट पर 210 रन है। उन्हें जीत के लिए अभी भी 324 रन की जरूरत है। फिलहाल मिचेल स्टार्क और एलेक्स कैरी क्रीज पर हैं। 182 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका लगा। नीतीश ने मिचेल मार्श को क्लीन बोल्ड किया। वह 47 रन बना सके। फिलहाल एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अब भी 352 रन की जरूरत है।
पर्थ टेस्ट में भारत जीत से ज्यादा दूर नहीं है। भारतीय गेंदबाजों की आग उगलती गेंदों के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज संघर्ष करते दिख रहे हैं। ये संघर्ष कब तक टिकेगा कहना मुश्किल है। रविवार को मार्नस लाबुशेन 3, कप्तान पैट कमिंस 2 और नाथन मैकस्वीनी शून्य आउट हुए थे। जबकि भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल (161 रन) और विराट कोहली (100*) के शतकों के सहारे अपनी दूसरी पारी पारी 487/6 पर घोषित की थी। इससे ऑस्ट्रेलिया को 534 रन का टारगेट मिला था। भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन पर सिमट गई थी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------