
दुबई (वीकैंड रिपोर्ट)- कल भारत ने एकबार फिर पाकिस्तान को क्रिकेट के मैदान में चारों खाने चित्त दिया और 6 विकेट से मैच जीत लिया। मैच के दाैरान भारतीय बल्लेबाजों और पाक खिलाड़िय़ों में टकराव भी देखने को मिला। मैच के बाद अभिषेक शर्मा को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।
मैच के बाद अभिषेक ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा, “पाकिस्तानी खिलाड़ी हमें बार-बार उकसाने की कोशिश कर रहे थे। वे फालतू में हमसे उलझ रहे थे, लेकिन मैंने तय कर लिया था कि जवाब शब्दों से नहीं, बल्कि अपने बल्ले से दूंगा और वही हुआ। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी अभिषेक और गिल की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘ये दोनों एक-दूसरे को बहुत अच्छे से कॉम्प्लीमेंट करते हैं। ये जोड़ी आग और बर्फ जैसी है।’ हालांकि, भारत की फील्डिंग पर सूर्यकुमार ने मजाक में कहा कि कोच टी दिलीप सभी को चार कैच छोड़ने के लिए मेल करेंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











