

मैनचेस्टर (वीकैंड रिपोर्ट): टीम इंडिया अपने आखिरी लीग मुकाबले में श्रीलंका को हराकर विश्व कप की अंकतालिका के टॉप पर पहुंच गई है। भारत आज सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मैनचेस्टर के मैदान पर भिड़ेगा। सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें अपनी पूरी तैयारी के साथ उतरेंगी। भारत और न्यूजीलैंड की टीम 44 साल बाद ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर आमने-सामने होंगी। यही नहीं विश्व कप के इतिहास में पहली बार भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
भारत-न्यूजीलैंड की टीम ने पहली बार 1975 में विश्व कप खेला था और तब से लेकर आज तक दोनों टीमें सेमीफाइनल में आमने-सामने नहीं हुई हैं। विश्व कप 2019 पहला मौका होगा जब दोनों टीमें सेमीफाइनल में एक दूसरे से भिड़ेंगी। विश्व कप में दोनों टीमें सात बार एक दूसरे के खिलाफ खेली हैं, जिसमें कीवी टीम का पलड़ा भारी रहा। दोनों टीमों के बीच विश्व कप में अब तब खेले गए कुल सात मुकाबलों में टीम इंडिया ने तीन में जीत दर्ज की है, जबकि न्यूजीलैंड के खाते में चार जीत गई है।
एक दिवसीय क्रिकेट में अगर दोनों टीमों की एक दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन की बात करें तो भारत का पलड़ा ज्यादा भारी है। दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 106 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 55 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि न्यूजीलैंड को 45 मैचों में जीत मिली है। एक मैच टाइ रहा है और पांच मैच रद्द हुए हैं। 9 जुलाई को देखना होगा कि कौन सी टीम लॉड्र्स में फाइनल खेलने के लिए पहुंचती है।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




