धर्मशाला (वीकैंड रिपोर्ट) : IND vs NZ : विश्व कप क्रिकेट में कल टीम इंडिया और न्यूजीलैंड आमने-सामने होंगे। भारत और न्यूजीलैंड दोनों ने अब तक अपने चारों मुकाबले जीते हैं और दोनों टीमों के समान आठ अंक हैं। न्यूजीलैंड की टीम हालांकि बेहतर नेट रन रेट के कारण शीर्ष पर चल रही है जबकि भारत दूसरे स्थान पर है। दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले का विजेता लगातार पांचवीं जीत के साथ सेमीफाइनल का अपना दावा मजबूत करेगा।
IND vs NZ : एक्यूवेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को धर्मशाला में 40 फीसदी बारिश के साथ तूफान की आशंका जताई गई है। तापमान भी कम रहेगा। अच्छी बात ये है कि बहुत ज्यादा बारिश नहीं होगी। दिनभर बादल जरूर छाए रहेंगे। वहीं, रविवार के दिन भी धर्मशाला में ऐसे ही मौसम की आशंका जताई गई है। भारत और न्यूजीलैंड का मैच दोपहर दो बजे शुरू होगा तो उस वक्त बरसात हो सकती है।