जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : DGP Gaurav Yadav Visit Jalandhar : पुलिस महानिदेशक गाैरव यादव आज जालंधर पहुंचे हैं। वह शहीदों को श्रद्धांजलि देने आए हैं। इस दाैरान उन्होंने शहीदों के परिवारों से मुलाकात की। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि पंजाब पुलिस की कुर्बानियों को हर साल याद करते हुए पुलिस अधिकारियों से मीटिंग करते हैं। शहीदों के परिवार से मुलाकात को लेकर डीजीपी ने कहा कि दीवाली पर पुलिस अधिकारी शहीदों के घर जाते हैं।
DGP Gaurav Yadav Visit Jalandhar : उन्होंने कहा कि शहीदों के परिवार वालों को जो भी परेशानियां आती हैं उन्हें हल करने के हर संभव प्रयास किए जाते हैं। नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम को लेकर डीजीपी ने कहा कि वह नशे को खत्म करने के लिए सीएम भगवंत मान द्वारा चलाई गई मुहिम के तहत कार्रवाई कर रहे है। इसकी शुरुआत सीएम भगवंत मान ने कुछ दिन पहले श्री हरिमंदिर साहिब में प्रोग्राम के तहत शुरू की।