नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – Gautam Gambhir big statement about Team India… आज ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होने से पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने टीम की तैयारी और कप्तान रोहित शर्मा की उपलब्धता को लेकर भी बातचीत की। रोहित के पहला टेस्ट नहीं खेलने पर कप्तान कौन होगा? इस सवाल के जवाब में गंभीर ने कहा, ‘जसप्रीत बुमराह उप-कप्तान हैं। अगर रोहित चूक जाते हैं, तो बुमराह कप्तान होंगे।’
Gautam Gambhir big statement about Team India… गंभीर ने कहा कि केएल राहुल शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं। वह नंबर-3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं, नंबर-6 पर बैटिंग कर सकते हैं। इसलिए आपको इन सभी कामों को करने के लिए बहुत प्रतिभा की जरूरत होती है और वह वनडे मैचों में खेलते हैं। कल्पना कीजिए कि कितने देशों में केएल जैसे खिलाड़ी हैं और अगर रोहित उपल्बध नहीं तो वह विकल्पों में से एक हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------