
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Cricket News : लखनऊ सुपर जाएंट्स के स्पिनर दिग्वेश सिंह राठी को पंजाब किंग्स के खिलाफ विकेट लेने के बाद जोश में होश गंवाना भारी पड़ गया है। दिग्वेश ने मैच के दौरान पंजाब के बल्लेबाज प्रियांश आर्या को आउट किया था और जब वह पवेलियन लौट रहे थे तो दिग्वेश ने अनुचित व्यवहार किया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अब दिग्वेश पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया है और साथ ही एक डिमेरिट अंक में जोड़ा है।
Cricket News : दिग्वेश सिंह राठी ने अपनी गलती मान ली है। उन्होंने आईपीएल के नियमों के अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया। मैच रेफरी का फैसला अंतिम और बाध्यकारी होगा। आईपीएल की मीडिया एडवाइजरी में यह जानकारी दी गई है। इसका मतलब है कि दिग्वेश ने जो किया, वह गलत था और उन्हें इसकी सजा मिली। यह घटना पीबीकेएस की पारी के तीसरे ओवर में हुई।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




