
अहमदाबाद (वीकैंड रिपोर्ट) : IPL 2023 : आईपीएल का रंगारंग शुरुआत कल हो गई। कल हुए पहले मैच में गुजरात टाइटंस ने अपनी आईपीएल को जीत को लय को बरकरार रखते हुए पहला मुकाबला भी पांच विकेट से जीत लिया है। आईपीएल के आगाज के साथ ही अहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की हार हुई। ये मुकाबला अंतिम ओवर तक गया, जहां गुजरात को आठ रन बनाने थे। अंतिम ओवर में राहुल तेवतिया ने चौका और चक्का जड़कर टीम को जीत दिला दी। सीएसके की हार के पीछे भी कई कारण रहे।
यह भी पढ़ें : Upcoming Movies in April 2023 : अगर आपको है फिल्में देखने का शाैक तो अप्रैल रखेगा आपको बिजी, देखें अपकमिंग मूवीज की सूची
IPL 2023 : चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा 92 रन ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाए। उनके अलावा मोईन अली ने 23 रन की पारी खेली। धोनी ने आखिरी ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाकर टीम का स्कोर सात विकेट पर 178 रन तक पहुंचाया। उन्होंने सात गेंद में 14 रन बनाए। गुजरात के लिए राशिद खान, अल्जारी जोसेफ और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, जोशुआ लिटिल को एक विकेट मिला।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




