
दुबई (वीकैंड रिपोर्ट)– Champions Trophy 2025 : ऑस्ट्रेलिया की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है लेकिन टीम के तूफानी बल्लेबाज और ओपनर मैथ्यू शॉर्ट चोटिल हो गए हैं। उनका सेमीफाइनल में खेलना नामुमकिन लग रहा है। इस बात की जानकारी खुद कप्तान स्टीव स्मिथ ने दी है। उन्होंने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के दौरान इंजरी का खुलासा करते हुए कहा कि शॉर्ट का रिकवर होना मुश्किल लग रहा है।
Champions Trophy 2025 अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में मैथ्यू शॉर्ट ने 15 गेंदों में 20 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने तीन चौके लगाने के साथ एक छक्का भी लगाया। अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मैथ्यू शॉर्ट ने कुल 83 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 102 का देखने को मिला है। मैथ्यू शॉर्ट को अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में फील्डिंग के दौरान उनकी पिंडली में चोट लगी थी जिसके बाद बल्लेबाजी के समय में भी वह तकलीफ में देखे गए थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











