नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)-मुक्केबाजी जगत से बड़ी खबर सामने आ रही है। 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन एमसी मैरी कॉम ने संन्यास नहीं लिया है। उन्होंने गुरुवार को बताया कि मेरी बातों का गलत मतलब निकाला गया। उन्होंने कहा, ‘मैंने अभी तक संन्यास की घोषणा नहीं की है और मेरी बात को गलत तरीके से सामने रखा गया। जब भी मुझे इसकी घोषणा करनी होगी, मैं व्यक्तिगत रूप से मीडिया के सामने आऊंगी। मैंने कुछ मीडिया रिपोर्ट देखी हैं जिनमें कहा गया है कि मैंने संन्यास की घोषणा कर दी है और यह सच नहीं है।’
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार रात एक इवेंट में उन्होंने संन्यास का ऐलान किया था।
मैरी कॉम ने अपना आखिरी मुकाबला कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के ट्रायल के दौरान खेला था। मैरी कॉम मुक्केबाजी इतिहास में छह विश्व खिताब पर कब्जा करने वाली पहली महिला मुक्केबाज हैं। पांच बार की एशियाई चैंपियन 2014 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला मुक्केबाज थीं। अनुभवी मुक्केबाज ने लंदन 2012 ओलिंपिक खेलों में कांस्य पदक जीता। ऐसा कोई भी रिकॉर्ड या खिताब नहीं रहा, जो उनकी पहुंच से अछूता रह गया हो।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------