नागपुर (वीकैंड रिपोर्ट) : Border-Gavaskar Trophy : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला जामथा स्टेडियम में खेला जा रहा है। टेस्ट मैच के पहले पहले सेशन का खेल जारी है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 61 रन बना लिए हैं। मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ क्रीज पर हैं। डेविड वॉर्नर एक रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद शमी ने बोल्ड कर दिया।
यह भी पढ़ें : Border-Gavaskar Trophy : भारत और ऑस्ट्रेलिया कल आमने-सामने, राहुल द्रविड़ को पसंद नहीं आई पिच
Border-Gavaskar Trophy : शमी ने इंटरनेशनल करियर का 400वां विकेट लिया है। इससे पहले, उस्मान ख्वाजा एक रन को मोहम्मद सिराज ने अपनी पहली ही गेंद पर LBW कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती 10 ओवर में डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा के विकेट गंवाकर 27/2 रन बना लिए हैं। अनुभवी स्टीव स्मिथ और मार्नस लैबुशेन की जोड़ी क्रीज पर डटी हुई है। भारतीय गेंदबाज तीसरे विकेट की तलाश में हैं। भारत ने छठे ओवर में ही स्पिन से आक्रमण शुरू कर दिया है।
You can also connect with us on Telegram
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------