इस्लामाबाद (वीकैंड रिपोर्ट) – Babar Azam resigns again… इंग्लैंड सीरीज के आगाज से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम ने एक बार फिर कप्तानी छोड़ दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को जानकारी दी। इस मैसेज के बाद उनके फैंस कुछ देर के लिए सोच में पड़ गए।
Babar Azam resigns again… बाबर आजम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, प्रिय फैंस, मैं आज आपके साथ एक खबर शेयर कर रहा हूं कि मैंने पिछले महीने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और टीम प्रबंधन को दी गई जानकारी के बाद पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम की कप्तानी से इस्तीफा देने का फैसला किया है। इस टीम की अगुआई करना मेरे लिए सम्मान की बात है, लेकिन अब वक्त आ गया है कि मैं पद छोड़ दूं और अपनी खेल भूमिका पर ध्यान केंद्रित करूं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------