मेलबर्न (वीकैंड रिपोर्ट) : Australia vs Pakistan 2nd Test : ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस ‘बॉक्सिंग डे’ मैच में पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यह मैच बारिश से बाधित रहा और पहले दिन सिर्फ 66 ओवर का खेल ही हो पाया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में तीन विकेट गंवाकर 187 रन बना लिए हैं। मार्नस लाबुशेन 44 रन और ट्रेविस हेड नौ रन बनाकर नाबाद हैं।
वॉर्नर आगा सलमान की गेंद पर बाबर आजम को कैच थमा बैठे, पर उन्होंने आउट होने से पहले उस्मान ख्वाजा (42) संग 90 रनों की पार्टनरशिप की। वहीं इस मैय के दौरान वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ के 18,496 अंतरराष्ट्रीय रनों के रिकॉर्ड को पीछे दिया।
Australia vs Pakistan 2nd Test : ऑस्ट्रेलिया के स्टाइलिश बल्लेबाज वॉर्नर के इंटरनेशनल रनों की संख्या अब 460 पारियों में 18,502 रन हो गई है। अब वो रिकी पोंटिंग के इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से 27,368 रनों से पीछे हैं। अपनी इस पारी से वॉर्नर सर्वकालिक ऑस्ट्रेलियाई रन पाने वालों की सूची में दूसरे स्थान आ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट मैच के पहले 187/3 का स्कोर खड़ा किया. मार्नस लॉबुशेन 44 और ट्रेविस हेड 9 रन बनाकर टिके हुए थे।
What a career!
Now behind only Ricky Ponting for men's international runs for Australia 🇦🇺 #AUSvPAK pic.twitter.com/obvZcmn0cw
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 26, 2023
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------