नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Asian Games 2023 : चीन के हांग्जो में चल रहीं एशियन गेम्स में भारत के शूटरों का शानदार प्रदर्शन जारी है। भारत ने अपना पहला गोल्ड मेडल शूटिंग में जीता। इन खेलों के दूसरे दिन मेंस 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में भारत ने सोने पर अचूक निशाना साधा। भारतीय निशानेबाज दिव्यांश सिंह पंवार, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, रुद्रंकेश बालासाहेब पाटिल की तिकड़ी ने 1893.7 के कुल स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता। यह विश्व रिकॉर्ड है।
Asian Games 2023 : इससे पहले ये रिकॉर्ड 1893.3 अंक का था, जो कि चीन ने बनाया था। इस इवेंट का सिल्वर मेडल दक्षिण कोरिया की झोली में आया। चीन के निशानेबाज 1888.2 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। रोइंग में आज दो ब्रॉन्ज मेडल मिले। मेंस-4 फाइनल में जसविंदर, भीम, पुनित और आशीष ने ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। इसके अलावा, मेंस क्वाड्रपल स्कल्स इवेंट में सतनाम सिंह, परमिंदर सिंह, जाकर खान, सुखमीत सिंह ने देश के लिए मेडल लेकर आए। इस तरह रोइंग में देश को एक सिल्वर, 3 ब्रॉन्ज मेडल मिल चुके हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------