मेष : इस सप्ताह के शुरूआती दौर से ही आप अपने संगठन को और मजबूत करने मे लगे रहेंगे। जिससे आने वाले समय में काम की प्रगति तय रहेगी। इस सप्ताह आपको कुछ कामों को पूरा करने के लिए यात्रा पर जाना पड़ेगा। हालांकि बढ़ती हुई भागीदारी से आपके ऊपर कामों का लगातार दवाब बना रहेगा। आपकी सेहत खराब रहेगी। जिससे कुछ उपचार लेने की जरूरत रहेगी। इस सप्ताह के दूसरे भाग से आपको पुन: पारिवारिक जीवन में प्रसन्नता की स्थिति रहेगी। इस सप्ताह के अंतिम भाग में आप भाग में पनु: अच्छी प्रगति को अर्जित करने में संलग्न रहेंगे। निजी संबंध तनाव युक्त रहेंगे। वृषभ: इस सप्ताह के पहले भाग से ही आपके कारोबार में अच्छे बढ़त के अवसर विद्यमान रहेंगे। जिससे आपके उत्साह में वृद्धि की स्थिति रहेगी। भौतिक सुख के साधनों में वृद्धि की स्थिति रहेगी। इस सप्ताह आपके चेहरे की रौनक अच्छी रहेगी। आप सेहत के प्रति जागरूक रहेंगे। इस सप्ताह किसी यात्रा में जाने के अवसर रहेंगे। विदेश के कामों में लाभ रहेगा। सेहत में गुप्तांगों की पीड़ाएं व चर्म रोगों से पीड़ाएं रहेगी। निजी संबंधों में आप साथी की बातों में नाराज रहेंगे। इस सप्ताह के अतिम भाग में आप अपने घर परिवार के साथ अधिक तालमेल से युक्त रहेंगे। मिथुन: इस सप्ताह आप अपने उत्पादों को किसी बाजार में बड़ी ही कुशलता के साथ पेश करने के लिए तत्पर रहेंगे। जिससे कारोबार को उन्नत करने की दिशा में और प्रगति की स्थिति रहेगी। इस सप्ताह के पहले भाग में आपको सेहत में आंख व सिर दर्द की स्थिति रहेगी। जिससे उपचार लेने की जरूरत रहेगी। इस सप्ताह के दूसरे भाग में आप वैवाहिक जीवन में सुख-शांति को और बढ़ाने में तल्लीन रहेंगे। इस सप्ताह के तीसरे भाग में आप कुछ अदालती विवादों में अपने हस्ताक्षेप को बढ़ाने में लगे रहेंगे। हालांकि इन कामों में आपको धन व्यय करना पड़ेगा। कर्क: इस सप्ताह के पहले भाग में आप शैक्षिक क्षेत्रों में उपयुक्त अवसरों से युक्त रहेंगे। चाहे वह तकनीक के क्षेत्र हो या फिर सत्रात्मक परीक्षा के विषय हो। इस सप्ताह आपको प्रतियोगी क्षेत्रों में सफलता की स्थिति रहेगी। इस सप्ताह के दूसरे भाग में आप धन निवेश व विदेश के कामों में अच्छी प्रगति अजिज़्त करेंगे। इस सप्ताह के अंतिम भाग में आपको दाम्पत्य जीवन में खुशियों के अवसर रहेंगे। व्यवसाय को समुचित बढ़ाने विकसित करने के दृष्टि से संबंधित संस्थाओं व व्यक्तियों के साथ बैठकें करेंगे। आप कोई न कोई निष्कर्ष निकालेंगे। इस सप्ताह के अंतिम भाग मे आपको अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। सिंह: इस सप्ताह आप अपने कार्यालय मे कामों की नियमावली पेश करेंगे। जिससे कर्मियों को काम करने में और सहूलियत रहेगी। आप भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में पहले से अधिक सक्रिय रहेंगे। इस सप्ताह के दूसरे भाग में आपको संबंधित कामों से अच्छे लाभ के अवसर रहेंगे। आप देखेंगे कि आपके प्रयासों की सार्थकता रहेगी। निजी संबंधों में मधुरता की स्थिति रहेगी। आप साथी को कुछ उनके अनुकूल वस्तुओं को देने के विचार में रहेंगे। इस सप्ताह के अंतिम भाग में आपको धन निवेश व विदेश के कामों में लाभ रहेगा। हालांकि सेहत में कुछ पीड़ाओं की स्थिति रहेगी। कन्या: इस सप्ताह आप अपने प्रयासों को तेज करते हुए काम-काजी जीवन में पहले से अधिक उपयुक्त माहौल बनाने में लगे रहेंगे। इस सप्ताह के आपके पराक्रम में वृद्धि की स्थिति रहेगी। अपने सगे भाई-बहनों के प्रति अधिक उत्साहित रहेंगे। नौकरी के क्षेत्रों में आपको कुछ चिंताएं रहेगी। आप काम तो करने में लिए तैयार रहेंगे। इस सप्ताह दूसरे भाग से आपकी सेहत अच्छी रहेगी। आप अपने काम के क्षेत्रों में पहले से अधिक बढ़त अर्जित करेंगें सेहत ठीक रहेंगी। इस सप्ताह के अंतिम में आपकी आमदनी बढ़ेगी। जिससे आप अपने उपयोग के साधनों को जुटाने में संलग्न रहेंगे। तुला: इस सप्ताह आप किसी भूमि की खरीद की औपचारिक बातों को शुरू करेंगे। हालांकि उसके कानूनी पहलुओं को जांचने के लिए और समय देने की जरूरत रहेगी। पिता की सम्पत्ति में आपको हक प्राप्त रहेगा। घर-गृहस्थी को संवारने के आपके प्रयास धीरे-धीरे सफल होते रहेंगे। आपके ऊपर सगे भाई व बहन के हाथ पीले करने की जिम्मेदारी रहेगी। सेहत के लिहाज से इस सप्ताह के पहले व दूसरे भाग प्रतिकूल रहेंगे। किन्तु उच्च शिक्षा के क्षेत्रों में आपको प्रगति देने वाले रहेंगे। इस सप्ताह के तीसरे भाग में आपका स्वास्थ्य खिला हुआ रहेगा। निजी संबंधों में मधुरता की स्थिति रहेगी। आमदनी को और अच्छा करने की चिंताएं रहेगी। वृश्चिक: इस सप्ताह आप अपने तन को सुन्दर व मन को सकारात्मक बनाएं रखेंगे। आप अपने व्यापार को और समृद्ध करने में पहले से अधिक ऊर्जावान बने रहेंगे। स्वास्थ्य सामान्य तौर पर बढिय़ा रहेगा। इस सप्ताह के दूसरे भाग में आपको किसी कीमती वस्तु की प्राप्ति रहेगी। धन निवेश में लाभ रहेगा। यदि आप दूर-दराज के क्षेत्रों में सेवाएं देते हैं, तो आपको अच्छा लाभ रहेगा। इस सप्ताह के अंतिम भाग में आप धर्म व परोपकार के कामों को करने में दिलचस्प रहेंगे। किन्तु नौकरी के क्षेत्र में कुछ तनाव रहेंगे। क्योंकि आमदनी नहीं बढ़ रही है। धनु: इस सप्ताह आप अपने किसी विश्वसनीय व्यक्ति व संस्था के साथ कुछ जरूरी मामलों में सलाह मशविरा करेंगे। धन निवेश व बाहर के कामों को और तेज करने के लिए तत्पर रहेंगे। इस सप्ताह आपको धन अधिक व्यय करना पड़ेगा। सेहत में कुछ परेशानी की स्थिति रहेगी। जिससे आप परेशान रहेंगे। हालांकि इस सप्ताह के दूसरे भाग में अच्छे सेहत से युक्त रहेंगे। संबंधित नौकरी व व्यवसाय में आपको अनुकूल अवसर रहेंगे। इस सप्ताह के दूसरे भाग में आपका वैवाहिक जीवन सुखद व सुन्दर बना रहेगा। सेहत के लिहाज से इस सप्ताह के दूसरे भाग शुभ रहेंगे। मकर: इस सप्ताह आपके आमदनी में बढ़त की स्थिति शुरू से ही बनी रहेगी। जिससे आप अपने कामों के प्रति और उत्साहित रहेंगे। यदि आप अध्ययनरत हैं, तो आपको इस सप्ताह के पहले भाग से ही अनुकूल अवसर रहेंगे। प्रेम संबंधों मे साथी के प्रति आप उत्साहित रहेंगे। इस सप्ताह के दूसरे भाग में आप आजीविका के संदर्भो में यात्रा में रहेंगे। किन्तु इस सप्ताह के अंतिम भाग में आपको कई कामों में ख्याति प्राप्त रहेगी। सेहत पहले के मुकाबले अनुकूल बनी रहेगी। कुम्भ: इस सप्ताह के पहले भाग से ही आपको काम-काजी जीवन में बढ़त प्राप्त रहेगी। जिससे आप अपने कामों के प्रति और उत्साहित रहेंगे। इस सप्ताह आप किसी संस्था के मध्य अपने उत्पादों की श्रृंखला पेश करेंगे। इस सप्ताह के दूसरे भाग से आय के स्रोतों से आप और अच्छा लाभ प्राप्त करने में सफल रहेंगे। निजी संबंधों में मधुरता की स्थिति रहेगी। आप भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में पहले से अधिक सफल रहेंगे। हालांकि इस सप्ताह के अंतिम भाग में आपको सेहत संबंधों में कुछ परेशानी रहेगी। जिससे आपको दवा लेने की जरूरत रहेगी। मीन: इस सप्ताह आजीविका के क्षेत्रों में आपके प्रयासों को प्रगति की स्थिति रहेगी। सेहत मे खांसी, जुकाम व बुखार की स्थिति रहेगी। जिससे आपको कुछ उपचार लेने की जरूरत रहेगी। इस सप्ताह दूसरे भाग में आप नौकरी पेशा के जीवन में बढ़त अर्जित करने में सफल रहेंगे। यदि आप व्यवसायी हैं, तो आपकी प्रगति इस सप्ताह जरूरी रहेगी। इस दौरान आप अच्छी सेहत से युक्त रहेंगे। वैवाहिक जीवन में अनुकूलता रहेगी। आय के संबंधित स्रोतों से अच्छा लाभ रहेगा। निजी संबंधों में मधुरता की स्थिति रहेगी। आप साथी को कुछ अनुकूल वस्तुओं का उपहार देने के लिए सोचेंगे।]]>
साप्ताहिक राशिफल 27 मई से 02 जून 2019
By admin4dnr6 Mins Read