कोटकपूरा (वीकेंड रिपोर्ट) : Vishav Shanti Path : दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से अमन नगर स्थित अपने स्थानीय आश्रम में विश्व शांति की मंगल कामना के उद्देश्य से ध्यान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विश्व कल्याण हेतु सभी भक्तों ने ध्यान कर सभी जीव व मनुष्यों के लिए मंगलकामना की।इस कार्यक्रम दौरान संस्थान की ओर से श्री आशुतोष महाराज जी के शिष्य स्वामी विज्ञानानंद ने बताया कि आज 21वीं सदी के वैज्ञानिक एवं प्रगतिवादी युग में मनुष्य के पास भौतिक सुविधाएं तो है, परंतु मानसिक शांति व भौतिक सुखों का अभाव होने के कारण मनुष्य अशांत एवं अवसाद से ग्रसित है।
यह भी पढ़ें : Sharadiya Navratri 2021 – दुर्गा माता के 108 नाम, नवरात्रि में इन नामों को जपना माना जाता है शुभ
ध्यान को मानसिक शांति का उपाय बताते हुए स्वामी ने बताया कि हमारी सनातन भारतीय संस्कृति की मेधा प्रज्ञा इस तथ्य ध्यान तथ्य को सर्वसम्मति से स्वीकार करती है कि ध्यान से ही मनुष्य मानसिक शक्ति को प्राप्त कर सकता। परन्तु विडम्बना है कि आज मूलत: सम्मोहन क्रिया को ही ध्यान का अंग स्वीकार कर लिया जाता है। जब कि ऐसा नही है, ध्यान तो वैदिक सनातन पद्धति का विशुद्ध अंग है। जो ध्येय और ध्याता में संयोग से पूर्ण होता है। समस्त धार्मिक ग्रंथों में ईश्वर को प्रकाश स्वरूप बताया गया है, जैसे कि वेदों में ईश्वर को आदित्य वर्णम भाव कि सूर्य स्वरूप बता कर अंत:करण में उसके प्रकाश स्वरूप दर्शन की बात की गई है।
Vishav Shanti Path : जिसे गायत्री मंत्र में भर्गो देवस्य धीमहि के उद्घोष स्वरूप बताया गया है। जिसमें पूर्ण सद्गुरू शरणागति साधक को ब्रह्मज्ञान की दीक्षा प्रदान कर उसकी दृष्टि खोल कर उसे ध्येय स्वरूप ईश्वर के प्रकाश स्वरूप का दर्श दर्शन करवाते है। इस मौके कार्यक्रम में उपस्थित साधकों ने सामूहिक ध्यान कर जहां मानसिक शांति एवं परम आनंद को प्राप्त किया, वहीं साध्वी रीतू भारती एवं राजदीप भारती ने प्रेरणादायक भजनों व दिव्य मंत्रों का उच्चारण कर विश्व शीत और सर्व जगत कल्याण की मंगल प्रार्थना भी की। अंत में महाराज जी की पावन आरती के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/E8PqkoZdDO07VDyNSWriQh
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------