जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Vastu Tips : वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रसोई, मंदिर, स्टडी रूम, बेडरूम, बाथरूम सही दिशा में होने चाहिएं नहीं तो घर में रहने वाले लोगों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है। इसलिए घर बनाने से पहले कुछ चीजों का अवश्य ध्यान रखें। रसोई का स्थान घर के दक्षिण-पूर्व कोने में होना चाहिए। साथ ही खाना बनाते समय पूर्व दिशा की ओर मुख करना चाहिए। वहीं सिंक रसोई के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में रखा जाना चाहिए। उत्तर-पूर्व दिशा में पानी के बर्तनों और जल शोधक को रखा जाना चाहिए। रसोई में खिड़कियां होनी चाहिए और किचन हवादार होना चाहिए, जिसमें पर्याप्त रोशनी होनी जरूरी है।
Vastu Tips अनाज को रखने करने का स्थान किचन के पश्चिम और दक्षिण की दीवारों की तरफ होना चाहिए। किचन में पानी का नल ईशान कोण में होना चाहिए। यानी उत्तर-पूर्व दिशा में यह जल के देवता वरुण देव का स्थान भी माना जाता है। किचन से कभी भी सटा हुआ बाथरूम नहीं होना चाहिए। जहां ऐसा होता है, तो उस घर में परिवार के सदस्य रोग से घिरे रहते हैं। रसोई घर में भोजन बनाएं, तो रोटी का पहला हिस्सा गाय को सबसे पहले खिलाएं। माना जाता है इससे घर में अन्न की बरकत होती है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------