
Vaishno Devi Yatra (वीकैंड रिपोर्ट): वैष्णो देवी जाने वाले पर्यटकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। जम्मू-कश्मीर में श्री माता वैषणो देवी के भवन तक चलने वाली हेलीकॉप्टर की सेवाएं एक बार फिर से चालू कर दी गईं हैं।
Landslides in Jammu: श्रद्धालुओं से नियमों का पालन करने की अपील
इन दिनों जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश होने की वजह से बहुत तबाही मची हुई थी, बीते दिनों घाटी के किश्तवाड़ और कठुआ में बादल के फटने से भूस्खलन हुआ और इस वजह से काफी लोगों को अपनी जाने से हाथ धोना पड़ा। वहीं, मौसम के खराब होने की वजह से हेलीकॉप्टर सेवाओं को बंद कर दिया गया था।
सोमवार को आसमान में काले बादलों की वजह से हेलीकॉप्टर सेवाएं बंद कर दी गईं थी, लेकिन अब फिर से चालू कर दीं गईं हैं। यहां भैरव घाटी समेत जगह-जगह पर आपदा प्रबंधन दल, श्राइन बोर्ड प्रशासन, पुलिस डिपार्टमेंट के अधिकारी और CRPF के अधिकारी मौजूद थे ताकि यात्रा पर नजर रखी जाए। श्राइन बोर्ड प्रशासन ने श्रद्धालुओं को नियमों का पालन करने की बात कही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











