जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): Tulsi Vivah 2023 : दीपावली, गोवर्धन पूजा और भैया दूज के बाद अब तुलसी विवाह की तैयारी है। तुलसी विवाह प्रति वर्ष कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के एक दिन बाद रचाई जाती है। इस दिन देशभर में तुलसी विवाह का धूमधाम से आयोजन किया जाता है। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, इस बार 23 नवंबर को एकादशी है और अगले दिन 24 नवंबर को द्वादशी तिथि है. द्वदशी तिथि पर घरों में तुलसी माता और शालिग्राम भगवान का विवाह रचाने का विधान है। कहते हैं, ऐसा करने से व्यक्ति जीवन में खूब तरक्की करते हैं और भाग्य में भी वृद्धि होती है।
Tulsi Vivah 2023 : इस साल तुलसी विवाह के दिन प्रदोष काल शाम 05 बजकर 25 मिनट से प्रारंभ होगा। इस समय से तुलसी विवाह होगा। इस साल तुलसी विवाह के दिन 3 शुभ योग बन रहे हैं, उस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग और सिद्धि योग बन रहे हैं। तुलसी विवाह सर्वार्थ सिद्धि योग में होगा। तुलसी विवाह के दिन प्रात:काल से सिद्धि योग सुबह 09 बजकर 05 मिनट तक है। तुलसी विवाह वाले दिन अमृत सिद्धि योग सुबह 06 बजकर 51 मिनट से शाम 04 बजकर 01 मिनट तक है। सर्वार्थ सिद्धि योग पूरे दिन है। 24 नवंबर को रेवती नक्षत्र सुबह से लेकर शाम 04 बजकर 01 मिनट तक है, उसके बाद से अश्विनी नक्षत्र है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------