कुल्लू (वीकैंड रिपोर्ट): Shrikhand Mahadev Yatra : देश की सबसे दुर्गम धार्मिक श्रीखंड महादेव यात्रा को लेकर कुल्लू जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए कुछ जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। यात्रा 11 से 24 जुलाई तक चलेगी। उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि यात्रा को पांच सेक्टरों सिंहगाड़, थाचडू, कुंशा, भीमडवारी और पार्वतीबाग में बांटा गया है।
यह भी पढ़ें : Sawan 2022 : आज से सावन मास शुरू : इस लौटे से चढ़ाएं शिवलिंग पर दूध
प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रत्येक सेक्टर में एक सेक्टर मजिस्ट्रट के अधीन मेडिकल, रेस्कयू पुलिस टीमें तैनात की हैं। सभी सेक्टरों में लगभग 20 स्वास्थ्य कर्मी, 30 पुलिस कर्मी व 40 रेस्कयू सदस्य तैनात किए गये हैं। उन्होंने बताया कि यात्रा के लिए पंजीकरण करना आवश्यक है जो कि आनलाइन या आफलाइन किया जा सकता है।
Shrikhand Mahadev Yatra : उपायुक्त ने कहा है कि यात्रा का आनलाइन पंजीकरण करने के उपरांत बेस कैम्प सिंहगाड़ में मेडिकल चेकअप के दौरान अस्वस्थ पाये जाने पर पंजीकरण शुल्क वापस नहीं होगा तथा 18 साल से कम और 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों को यात्रा करने की मनाही रहेगी। यात्रा के लिए पंजीकरण अनिवार्य है, बिना पंजीकरण के यात्रा करने वाले किसी भी यात्री को किसी भी सेक्टर कैम्प से वापस भेजा जा सकता है। जिला प्रशासन ने अपील की है कि श्रद्धालु चिकित्सा प्रमाण पत्र अपने साथ लेकर आएं तथा बेस कैम्प सिंहगाड़ में भी अपनी स्वास्थ्य जांच अवश्य कराएं।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :- CLICK HERE
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :- CLICK HERE
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :- CLICK HERE
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :- CLICK HERE
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------