श्री शनिदेव महाराज जी के निमित्त श्रृंखलाबद्ध सप्ताहिक दिव्य हवन यज्ञ सम्पन्न
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Shri Shanidev Ji Havan : मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नजदीक लम्मा पिंड चौक जालंधर में श्री शनिदेव महाराज जी के निमित्त सप्ताहिक दिव्य हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम ब्राह्मणों द्वारा मुख्य यजमान संजीव शर्मा से विधिवत वैदिक रीति अनुसार पंचोपचार पूजन, षोढषोपचार पूजन, नवग्रह पूजन उपरांत सपरिवार हवन-यज्ञ में आहुतियां डलवाई गई।
हवन-यज्ञ में पूर्ण आहुति उपरांत आए हुए भक्तजनों से अपनी बात कहते हुए मां बगलामुखी धाम के सेवादार नवजीत भारद्वाज ने कहा कि बड़े ही पुण्य से यह मानव जन्म मिला है। यह जन्म तो रत्न की खदान है और इस खदान में आकर भी यदि पत्थर एकत्रित करते रहे तो यह मानव जीवन व्यर्थ रहा। जीवन ऐसा जियो कि तुम्हारा जीवन औरों के लिए प्रेरणा बन जाए। यह उद्गार सिद्ध मां बगलामुखी धाम के प्रेरक प्रवक्ता नवजीत भारद्वाज जी ने दिव्य हवन के उपरांत प्रभु भक्तों को दिए।
Shri Shanidev Ji Havan : उन्होंने कहा कि स्वयं की क्षमता को पहचानो, अनुभव करो, तो पाओगे कि स्वयं भी आप ज्ञान के सागर हैं और आपके अंदर अपार क्षमताएं भरी हैं। नवजीत भारद्वाज जी ने कहा कि जीवन में आवश्यकता से अधिक, बहुत कुछ इकट्ठा करने में मत लगे रहो, क्योंकि जितना एकत्रित करोगे उतना विकल्प बढ़ेगा और विकल्प हमारे दुख का कारण बनता है। इस अवसर पर नवजीत भारद्वाज ने भक्तजनों को भजनों द्वारा प्रभु भक्ति रस से जोड़ा।
इस अवसर पर जगदीश शारदा , ऋषभ कालिया, विक्की शर्मा ,पूनम प्रभाकर,सरोज बाला, गुरवीर, प्रिती ,नरेश , कमलजीत, राकेश प्रभाकर, समीर कपूर, अमरेंद्र कुमार शर्मा, नवदीप, उदय ,अजीत कुमार , नरेंद्र,रोहित भाटिया, अमरेंद्र सिंह,बावा खन्ना,नवीन , प्रदीप, सुधीर, सुमीत, अवतार सैनी,सौरभ , नरेश,अजय ,दीपक , किशोर,प्रदीप , प्रवीण, गुलशन ,संजीव शर्मा, भाटिया,मुकेश, अमनदीप शर्मा, गुरप्रीत सिंह, अमन शर्मा,वरुण, नितिश, भोला शर्मा, रोहित कुमार , मोहित कुमार, विशाल , अश्विनी शर्मा , रवि भल्ला, भोला शर्मा, जगदीश, सुनील जग्गी, नवीन कुमार,दीपक, प्रिंस कुमार, पप्पू ठाकुर, बलदेव सिंह भारी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।
हवन-यज्ञ उपरांत विशाल लंगर भंडारे का आयोजन किया गया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------