जालंधर (वीकेंड रिपोर्ट) : Sharadiya Navratri 2021 : हिंदू धर्म में नवरात्रि पर्व का विशेष महत्वहै. पंचांग के अनुसार इस वर्ष शारदीय नवरात्रि 07 अक्टूबर वीरवार के दिन से शुरू होगा और इसका समापन 15 अक्टूबर शुक्रवार को होगा. नवरात्रि के दौरान 9 दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्परूप की आराधना की जाती है और अलग-अलग चीजों का भोग लगाया जाता है. नवरात्रि के 9 दिनों तक अगर हर दिन अलग रंग के कपड़े पहनकर मां की अराधना की जाये तो इससे मां प्रसन्न होती हैं और सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं. आइये जानते हैं कि नवरात्रि के नौ दिनों में किस दिन कौन से रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है.
यह भी पढ़ें : Navratri 2021 – कब से शुरू हो रहें है नवरात्र, जानिए मुहूर्त, तिथि और महत्त्व
पहले दिन (मां शैलपुत्री) :-
नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप माता शैलपुत्री की पूजा की जाती है. इस दिन मां के भक्तों को पीले रंग के कपड़े पहनकर मां की आराधना करनी चाहिए.
दूसरे दिन (मां ब्रह्मचारिणी) :-
नवरात्रि के दूसरे दिन माता ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना होती है. मान्यता के अनुसार इस दिन भक्तों को हरे रंगे के कपड़े पहनकर माता ब्रह्मचारिणी की पूजा करनी चाहिए.
तीसरे दिन (मां चंद्रघंटा) :-
नवरात्रि के तीसरे दिन मां दुर्गा के चंद्रघंटा स्वरूप की पूजा की जाती है. इस दिन भक्तों को भूरे रंग के कपड़े पहनकर मां की पूजा-अर्चना करनी चाहिए.
चौथे दिन (मां कुष्मांडा) :-
नवरात्रि के चौथे दिन दुर्गा मां के कुष्मांडा स्वरूप को पूजा जाता है. कहा जाता है कि इस दिन भक्तों को नारंगी रंग के कपड़े पहनकर मां की आराधना करनी चाहिए.
पांचवें दिन (मां स्कंदमाता) :-
नवरात्रि के पांचवें दिन मां स्कंदमाता की पूजा-अर्चना की जाती है. इस दिन मां को अपने भक्त सफेद रंग के कपड़ों में पसंद आते हैं. इसलिए इस दिन सफेद रंग के कपड़े पहनकर मां के चरणों में नतमस्तक होना चाहिए.
छठे दिन (मां कात्यायनी) :-
नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा करने का प्राविधान है. मां कात्यायनी को लाल रंग काफी भाता है. इसलिए भक्तों को इस दिन लाल रंग के कपड़े पहनने चाहिए.
सातवें दिन (मां कालरात्रि) :-
नवरात्रि का सातवां दिन मां कालरात्रि का होता है. इस दिन मां कालरात्रि की आराधना की जाती है. भक्तों को इस दिन नीले रंग के कपड़े पहनकर मां की पूजा-अर्चना करना चाहिए.
आठवें दिन (मां महागौरी) :-
नवरात्रि के आठवें दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा होती है. इस दिन पूजन करते समय भक्तों को गुलाबी रंग के कपड़े पहनने चाहिए.
Sharadiya Navratri 2021 : नौवें दिन (मां सिद्धिदात्री) :-
नवरात्रि के नौवें यानी अंतिम दिन मां दुर्गा के मां सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा-अर्चना की जाती है.इस दिन भक्तों को जामुनी रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/Fhg5b5YtCXLHvB3Zm4Pc7J
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------