जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): Sawan 2022 : 14 जुलाई से शिव जी का प्रिय माह सावन शुरू हो रहा है। इस महीने में शिव पूजा करने का विशेष महत्व है। ये महीना 12 अगस्त तक रहेगा। इस साल सावन में 4 सोमवार आएंगे। पहला सोमवार 18 जुलाई को, दूसरा 25 को, तीसरा 1 अगस्त और चौथा 8 अगस्त को रहेगा। इन दिनों में चांदी के या पीतल के लोटे से शिवलिंग पर दूध खासतौर पर चढ़ाना चाहिए।
इसके अलावा जल, बिल्व पत्र, आंकड़े के फूल, धतूरा, भांग, चंदन, शहद, भस्म और जनेऊ भी जरूर चढ़ाएं। ज्योतिषाचार्य के मुताबिक सावन में 2 प्रदोष व्रत 25 जुलाई और 9 अगस्त को है। 25 जुलाई का प्रदोष सोमवार को होने से इसका महत्व काफी अधिक बढ़ गया है, इसे सोम प्रदोष कहते हैं। इस तिथि पर शिव जी और देवी पार्वती का अभिषेक जरूर करना चाहिए।
यह भी पढ़ें : Amarnath Yatra : बाबा बर्फानी के दर्शन का घटासमय
Sawan 2022 : सावन महीने में इन बातों का रखें विशेष ध्यान
सावन मास में सुबह जल्दी उठ जाना चाहिए। स्नान के बाद तांबे के लोटे से सूर्य को जल चढ़ाएं। इसके बाद घर के मंदिर में या किसी अन्य शिव मंदिर में पूजा करनी चाहिए। इस महीने में खान-पान का विशेष ध्यान रखना चाहिए। हरी पत्तेदार सब्जियों के संबंध में खास सावधानी रखनी चाहिए।
अगर हम शिव मंदिर नहीं जा सकते हैं तो घर में ही शिवलिंग का अभिषेक कर सकते हैं। जिन लोगों के घर में शिवलिंग न हो, वे आंगन में लगे किसी पौधे को शिवलिंग मानकर या मिट्टी का शिवलिंग बनाकर उसका पूजन कर सकते हैं। मिट्टी से शिवलिंग बनाकर पूजन करने को पार्थिव शिव पूजन कहते हैं।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :- CLICK HERE
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :- CLICK HERE
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :- CLICK HERE
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :- CLICK HERE
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------