नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Sankashti Chaturthi 2021 : 24 सितंबर को भगवान गणेश का पर्व आने वाला है. अश्विन मास में कृष्ण पक्ष की संकष्टी चतुर्थी का पर्व गणेश भगवान की अराधना के साथ मनाया जाता है. यह चतुर्थी भगवान गणेश को समर्पित है और इस दिन व्रत रखकर भगवान गणेश की अराधना की जाती है. मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने और भगवान गणेश की पूजा पूरे विधि विधान से करने पर घर में सुख-समृद्दि आती है और हर कामना पूर्ण होती है.
यह भी पढ़ें : Ganesh Chaturthi 2021 – गणेश चतुर्थी पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दें शुभकामनाएं, वॉट्सऐप और एसएमएस के जरिए भेजें ये संदेश
संकष्टी चतुर्थी का शुभ मुहुर्त :-
24 सितंबर को अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी 24 सितंबर के दिन यानि शुक्रवार को प्रात: 08 बजकर 29 मिनट पर शुरू होगा. इसका समापन 25 सितंबर के दिन शनिवार को प्रात: 10 बजकर 36 मिनट पर होगा. भक्त इस दिन राहुकाल का ध्यान रखकर गणेश की पूजा अर्चना करें. राहुकाल 24 सितंबर को दिन में 10 बजकर 42 मिनट से दोपहर 12 बजकर 13 मिनट तक रहेगा.
Sankashti Chaturthi 2021 : संकष्टी चतुर्थी पर पूजा करने से घर में सकरात्मक ऊर्जा आती है. घर में शांति का वास होता है. चंद्रमा का दर्शन करना बेहद ही शुभ माना गया हैं. व्रत रखने के बाद शाम को चंद्रमा के दर्शन करने बाद अर्घ्य दिया जाता है और व्रत खोला जाता है. पूरे वर्ष में संकष्टी के 13 व्रत रखे जाते हैं और सभी संकष्टी व्रतों का अपना विशेष महत्व है. भक्त संकष्टी चतुर्थी पर पूरे दिन विधि-विधान से पूजा पाठ करने के साथ ही व्रत भी रखते हैं. चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की सुनी जाती है. कथा के सुने बिना व्रत पूर्ण नहीं माना जाता है. विधिवत व्रत रखने और पूजा करने से भगवान गणेश खुश होते हैं और भक्त की सारी इच्छा पूर्ण करते हैं.
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/Fhg5b5YtCXLHvB3Zm4Pc7J
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------