धर्म डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Religious News : कुंडली में नौ ग्रहों का व्यक्ति के जीवन पर विशेष असर पड़ता है। यदि ग्रह मजबूत और शुभ स्थिति में हों तो उसके परिणाम भी बेहतर मिलते हैं, लेकिन यदि ग्रह कमजोर होकर अशुभ फल दे रहा हो तो जातक परेशानियों से जूझता रहता है। यदि आपकी कुंडली में शनि, राहुल और केतू शुभ फल नहीं दे रहे हैं तो यहां दिए जा रहे छोटे-छोटे उपाय आपको बड़ी राहत दे सकते हैं। पं.शिवकुमार शर्मा के अनुसार ये उपाय तभी करने चाहिए जब ये ग्रह अशुभ फल दे रहे हों। इसके लिए जरुरी है कि पहले किसी विद्वान से ग्रहों की स्थिति का पता कर लिया जाए।
शनि : शनिवार के दिन पीपल वृक्ष की जड़ पर तिल के तेल का दीपक जलाएं।
शनिवार के दिन लोहे, चमड़े, लकड़ी की वस्तुएं एवं किसी भी प्रकार का तेल नहीं खरीदना चाहिए।
शनिवार के दिन बाल एवं दाढ़ी-मूँछ नहीं कटवाने चाहिए।
भड्डरी को कड़वे तेल का दान करना चाहिए।
भिखारी को उड़द की दाल की कचोरी खिलानी चाहिए।
किसी दु:खी व्यक्ति के आंसू अपने हाथों से पोंछने चाहिए।
घर में काला पत्थर लगवाना चाहिए।
शनि के दुष्प्रभाव निवारण के लिए किए जा रहे टोटकों हेतु शनिवार के दिन, शनि के नक्षत्र, पुष्य, अनुराधा, उत्तरा-भाद्रपद तथा शनि की होरा में अधिक शुभ होते हैं।
यह भी पढ़ें : Kaal Bhairav Jayanti 2022 : कब है काल भैरव जयंती? जानिए तिथि, मुहूर्त और पूजन विधि
Religious News : राहु : ऐसे व्यक्ति को अष्टधातु का कड़ा दाहिने हाथ में धारण करना चाहिए।
हाथी दांत का लाकेट गले में धारण करना चाहिए।
अपने पास सफेद चन्दन अवश्य रखना चाहिए। सफेद चन्दन की माला भी धारण की जा सकती है।
जमादार को तम्बाकू का दान करना चाहिए।
दिन के संधिकाल में अर्थात सूर्योदय या सूर्यास्त के समय कोई महत्त्वपूर्ण कार्य नहीं करना चाहिए।
यदि किसी अन्य व्यक्ति के पास रुपया अटक गया हो तो प्रात:काल पक्षियों को दाना चुगाना चाहिए।
झूंठी कसम नही खानी चाहिए।
राहु के दुष्प्रभाव निवारण के लिए किए जा रहे टोटकों हेतु शनिवार का दिन, राहु के नक्षत्र,आर्द्रा, स्वाती, शतभिषा तथा शनि की होरा में अधिक शुभ होते हैं।
केतु : भिखारी को दो रंग का कम्बल दान देना चाहिए
नारियल में मेवा भरकर भूमि में दबाना चाहिए।
बकरी को हरा चारा खिलाना चाहिए।
ऊंचाई से गिरते हुए जल में स्नान करना चाहिए।
घर में दो रंग का पत्थर लगवाना चाहिए।
चारपाई के नीचे कोई भारी पत्थर रखना चाहिए।
किसी पवित्र नदी या सरोवर का जल अपने घर में लाकर रखना चाहिए।
केतु के दुष्प्रभाव निवारण के लिए किए जा रहे टोटकों हेतु मंगलवार का दिन, केतु के नक्षत्र, अश्विनी, मघा तथा मूल तथा मंगल की होरा में अधिक शुभ होते हैं।
अपना व्यवसाय बढ़ाएं, हमारे साथ विज्ञापन के लिए संपर्क करें “डेली न्यूज़ रिपोर्ट (वीकैंड रिपोर्ट): संपर्क : +91 94173-13252
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :- CLICK HERE
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :- CLICK HERE
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :- CLICK HERE
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :- CLICK HERE
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------