द्वितीय नवरात्र एवं तृतीय नवरात्र के उपलक्ष में मां ब्रह्मचारिणी एवं मां चंद्रघंटा जी की पूजा एवं हवन-यज्ञ सम्पन्न
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट):- Religious News : मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नजदीक लम्मा पिंड चौक जालंधर में आज नवरात्र के द्वितीय एवं तृतीय नवरात्र के उपलक्ष्य में ब्राह्मणों द्वारा मुख्य यजमान दिशांत शर्मा एवं बावा जोशी से विधिवत पंचोपचार पूजन,षोढषोपचार पूजन एवं नवग्रह पूजन उपरांत हवन यज्ञ में मां ब्रह्मचारिणी एवं मां चंद्रघंटा जी के निमित्त आहुतियां डलवाई।
Religious News : इस अवसर पर मां बगलामुखी जी के उपासक नवजीत भारद्वाज ने आए हुए सभी भक्तों से अपने भाव को रखते हुए कहा कि नवरात्रों के दिनों में शक्ति की पूजन एवं नव सृष्टि के संचार के दिन है इन दिनों में शक्ति की पूजा अर्चन हवन यज्ञ एवं दान पुण्य इत्यादि करने चाहिए जो की बहुत ही फल दायक होते हैं उन्होंने अपनी बात को स्पष्ट करते हुए कहा कि इन दिनों में सृष्टि में नव संचार देखने को मिलते हैं पतझड के उपरांत नए पत्ते , फूल ,फल देखने को मिलते हैं।प्रकृति जागृत होती है। इसलिए नवरात्रों में धर्म के रास्ते पर चलते हुए मां भगवती का ध्यान, चिंतन ,मनन करना चाहिए। हवन यज्ञ के उपरांत मां की आरती एवं लंगर भंडारे का आयोजन किया गया।
Religious News : इस अवसर पर श्वेता भारद्वाज,तेजस भारद्वाज,विवेक अग्रवाल,अमरेंद्र कुमार शर्मा,समीर कपूर,मोनिका कपूर,राकेश प्रभाकर,सरोज बाला,नरेश, सुभाष डोगरा, उदय ,अजीत कुमार , नरेंद्र ,रोहित भाटिया,राकेश शर्मा,नवीन , प्रदीप, सुधीर, सुमीत,डॉ गुप्ता,संजीव शर्मा,मुकेश,अमनदीप शर्मा, गुरप्रीत सिंह,दीलीप, लवली, लक्की,जगदीश, नवीन कुमार, निर्मल,अनिल,सागर, दीपक कुमार, नरेंद्र, सौरभ,दीपक कुमार, नरेश,दिक्षित, अनिल, भारी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------