
मेष: आज पराक्रम भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जिससे आप किसी शोध एवं संगीत, फिल्म, चिकित्सा यानी जिससे आप जुड़े है। उन्हें गति देने में सक्षम होंगे। आप किसी वस्तु की गणुवत्ता का मूल्यांकन करने में व्यस्त होंगे। हालांकि सेहत को सुधारने एवं लंबी उम्र के लिये आपको और अपने प्रयासों को तेज करने की जरूरत होगी। निजी संबंधों में तनाव हो सकते हैं।
वृषभ: आज धन भाव में चन्द्रमा का गोचर होगा। जिससे आप कारोबारी क्रिया-कलापों को अधिक महत्व देंगे। कामों में हो रही सुस्ती को दूर करने का विचार और जोर पकड़ सकता है। सरकारी एवं निजी स्तर पर कामों को गति देने में व्यस्त होंगे। किन्तु सेहत में कमजोरी का दौर आ सकता है। अत: भोजन करते वक्त अन्य क्रिया-कलापों से दूर रहें। तथा प्रसन्न मन से भोजन करें।
मिथुन: आज लग्न भाव में चन्द्रमा का गोचर होगा। जिससे आप अपने सेहत के प्रति अधिक सक्रिय होगे। फिल्म, कला, संवाद, सूचना, प्रबंधन के संबंधित क्षेत्रों में बढ़त अर्जित करने पर विचार होगा। पारिवारिक जीवन में खुशी की स्थिति होगी। जिससे आप प्रसन्न होंगे। यात्रा एवं प्रवास के मामलों में आपका मन कुछ उदास हो सकता है। लेन-देन में सावधानी जरूरी है।
कर्क: आज इस राशि से व्यय भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जिससे कार्य एवं व्यापार के क्षेत्र से आपका मन भटक सकता है। जिससे आप मन में उदासी महसूस करते है। हालांकि यात्रा एवं प्रवास को सुखद बनाने के प्रयास बहुत हद तक सफल होंगे। निजी संबंधों में तनाव से बचे। सेहत के लिये आज का दिन कुछ प्रतिकूल होगा। जिससे आप परेशान हो सकते हैं। धैर्य जरूरी होगा।
सिंह: आज चन्द्रमा का गोचर आय भाव में होगा। जो धन लाभ के प्रयासों को और मजबूती देगा। जिससे आपको आज अच्छा धन लाभ प्राप्त होगा। सेहत के लिये लिहाज से कुछ कमजोरी एवं मानसिक तनाव की स्थिति हो सकती है। संतान पक्ष आपकी बातों को सुन कर उन पर अमल करते हुये होंगे। निजी संबंध मधुरता की ओर होंगे। किन्तु कानूनी मामलों में परेशानी होगी।
कन्या: आज कर्म भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जिससे राजनैतिक एवं सामाजिक जीवन में अच्छी बढ़त के अवसर होंगे। स्वास्थ्य सामान्य तौर पर ठीक होगा। अनुसंधान, फिल्म, कला, अध्यनन के क्षेत्रों में ख्याति अर्जित करने के लिये और प्रयासों को तीव्र करने की जरूरत बनी हुई होगी। संतान पक्ष आपकी बातों को अनसुना कर देंगे। उन्हें अच्छी तालीम देने की जरूरत होगी।
तुला: आज चन्द्रमा का गोचर भाग्य भाव मे होगा। जिससे कार्य एवं व्यवसाय के क्षेत्रों में आप अपनी जगह बनाने के लिये प्रयासरत होगे। सरकाररी एवं निजी स्तर पर आपकी ख्याति बनी हुई होगी। सेहत को सुखद रखने के लिये आप पौधयुक्त प्रोटीन के सेवन पर ध्यान देंगे। पत्नी एवं बच्चों के साथ किसी बात में असमति के चलते तनाव की स्थिति और बढ़ सकती है।
वृश्चिक: आज अष्टम भाव में चन्द्रमा का गोचर होगा। जिससे आप चिकित्सा एवं कला के क्षेत्रों में अधिक प्रगति अर्जित करने के लिये प्रयासरत होंगे। इस दिशा में आप कुछ नये प्रयोगों एवं अनुसंधानों के परिणामों को शामिल करने पर विचार कर सकते हैं। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से दिन कुछ दर्द को देने वाला होगा। दर्द को भगाने के लिये संगीत का सहारा ले सकते हैं।
धनु: आज दारा भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जो मौजूदा कारोबार को पटरी पर लाने तथा उन्नति अर्जित करने की व्यस्तता देगा। वैवाहिक जीवन में खुशी का दौर होगा। पत्नी एवं बच्चों की निकटता से प्रसन्न होगे। किन्तु लाटरी एवं अचानक धन लाभ को लेकर कुछ परेशान होंगे। सेहत के मामलों में कुछ पीड़ाओं की स्थिति हो सकती है। जिससे परेशान होगे।
मकर: आज षष्ठ भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जिससे आप प्रकृति की सुन्दरता को बढ़ाने के लिये पौघ रोपण को महत्व दे सकते है। यदि आप अधिकार सम्पन्न हैं, तो किसी शिकायत के निवारण हेतु आपको दौड़ करनी पड़ सकती है। स्वास्थ्य के लिहाज से दिन तनाव देने वाला होगा। हल्के व्यायामों से साथ अपने खान-पान का ध्यान दें। अन्यथा हानि हो सकती है।
कुम्भ: आज सुत भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जिससे अपने उत्पादों की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिये तत्पर होगे। जिससे प्रतिद्वन्दी को पीछे छोडऩे में अच्छी प्रगति होगी। यदि आप अध्ययनरत है या फिर तकनीक एवं अनुसंधान के कामों से जुड़े हैं तो आपको अच्छा लाभ होगा। निजी संबंधों में मधुरता की स्थिति होगी। प्रवास मामलों मे परेशानी की स्थिति होगी।
मीन: आज सुख भाव में चन्द्रमा का गोचर होगा। जो फिल्म, कला, अनुसंधान एवं राजनैतिक जीवन में अच्छी बढ़त के संकेत दे रहा है। अपने प्रयासों को पूरे मन से विश्वास के साथ जारी रखने में कोताही न करें। सेहत के लिहाज से आज का दिन अच्छा होगा। वैवाहिक जीवन खुशहाल होगा। किन्तु धन एव प्रतिष्ठा को लेकर आप परेशान हो सकते हैं। सावधानी की जरूरत होगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




