मेष: पारिवारिक जीवन में सुख-सुविधाओं को बढ़ाने में अच्छी प्रगति की स्थिति होगी। आज अपने घर के लोगों के साथ किसी जरूरी मामलों में चचार्ओं को तेज कर देंगे। जिससे उन्हें हल करने में अच्छी सफलता होगी। हालांकि आपको आज निजी स्तर पर अपनी कमाई को बढ़ाने में परेशान हेाना पड़ सकता है।
वृषभ: आज आप अपने वर्चस्व को बढ़ाने के लिए पहले से अधिक सक्रिय होगे। जिससे सामाजिक जीवन में आपको ख्याति के संकेत होंगे। चाहे वह फिल्म, तकनीक चिकित्सा के क्षेत्र हो या फिर व्यापार हो आपको मेहनत का फल प्राप्त होगा। हालांकि निजी संबंधों में साथी से दूरियों की स्थिति होगी। जिससे दुखी होंगे।
मिथुन: आज अपने बढ़ते हुए खर्च को कुछ नियंत्रित करने के मूड में होंगे। हालांकि आप अपने स्तर पर इसे कम कर सकते हैं। स्वजनों के ऊपर इसका असर अधिक नहीं होगा। परन्तु निजी रिश्तों में साथी के साथ कुछ झूठ छिपाने की कोशिश में अन्तर मन में परेशान होंगे। आज बाहर के कामों मे सफलता होगी।
कर्क: आज का दिन आपके वित्तीय स्थिति को सुदृढ़ बनाने वाला होगा। आज घर परिवार में ही नहीं बल्कि पास-पड़ोस में भी आपकी प्रशंसा होगी। कला कौशल को निखारने की इच्छा बनी हुई होगी। निजी रिश्तों में रोचक वातार्ओं का दौर होगा। किन्तु विदेश के कामों में आपकी परेशानी लगातार बढ़ सकती है। सतर्क रहें।
सिंह: आज आप किसी स्पेशल मनोरंजन के कार्यक्रम को देखने के लिए तैयार होंगे। जिससे मन में प्रसन्नता की स्थिति होगी। किन्तु पुत्र/पुत्री की धीमी शैक्षिक प्रगति से आपको बेचैनी होगी। धैर्य की जरूरत होगी। आप काम के साथ उनकी तरफ कुछ ध्यान देंगे। जिससे वह पढऩे का नया किफायती तरीका अपना लेंगे।
कन्या: आज अब कुछ जरूरी कागजातों को तैयार करने तथा उन्हें प्रमाण के तौर पर पेश करने के लिए तैयार होंगे। जिससे संबंधित अधिकारियों को स्पष्टीकरण देंगे। हालांकि घर के कुछ सदस्यों के लड़ाई झगड़े से परेशान होंगे। उन्हें समझाने की कोशिश कोई खास सफल नहीं होगी। जिससे आपकी परेशानी बढ़ी हुई होगी।
तुला: धन निवेश व विदेश के कामों में अच्छी प्रगति की स्थिति होगी। आजीविका के क्षेत्रों में आज दूर-दराज के क्षेत्रों में जाना होगा। इस दौरान व्यवस्थाओं को बनाने में परेशान होंगे। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन प्रतिकूल होगा। जिससे आपको परेशानी होगी। पे्रम संबंधों में साथी के साथ तालमेल कमजोर होगा।
वृश्चिक: आज आपको वैवाहिक जीवन में अच्छी खुशी की स्थिति होगी। जिससे आप प्रसन्न होंगे। संबंधों में आपसी विश्वास बढ़ता हुआ होगा। घर को संवारने में मुहिम तेज होगी। यदि आप सरकारी व निजी क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं, तो आपके प्रयास सफल होंगे। भूमि के मामलों में परेशान होंगे।
धनु: आज आपको किसी अधिकारी की अनुमति से दूर देश व शहर में जाना होगा। किसी संस्था के उच्चाधिकारी से मिलने के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। परिणामत: हो रही देर से आपके काम पीछे छूट सकते हैं। धैर्य व विवेक से काम करने की जरूतर होगी। निजी संबंधों में साथी की बातों से मन में आघात होगा।
मकर: राजनैतिक व सामाजिक जीवन में आज आपकी प्रतिष्ठा बढऩे के चांस होंगे। जिससे आप अपने कामों को और मन लगाकर करने में लगे हुए होंगे। आज आपके रहन-सहन में और सुधार होगा। यदि आप पढऩे वाले हैं, तो विषयों को तैयार करने की क्षमताएं बनी हुई होंगी। धन की कमी से मन परेशान हो सकता है।
कुम्भ: किसी वाहन व भवन में मालिकाना हक प्राप्त करने के अच्छे अवसर होंगे। यदि कोई पहले के विवाद हैं, तो उन्हें समाप्त करने में प्रगति की स्थिति होगी। स्वास्थ्य को अच्छा बनाने में सफल होंगे। आमदनी कमतर होगी। बड़े भाई व बहन से किसी बात मे मतभेद गहरा सकते हैं। धैर्य व विवेक से काम लेने की जरूतर होगी।
मीन: आज आप किसी उच्च शिक्षा के क्षेत्रों में आगे बढऩे के लिए तत्पर होंगे। कुछ नए लोगों से आपकी मुलाकात होगी। जिससे कौशल निखारने का जब्बा और बढ़ हुआ होगा। आप देव दर्शन हेतु किसी प्रसिद्ध स्थान में जाने का रूख कर सकते हैं। किन्तु इस दौरान आपके कुछ कार्यालय के काम रूक सकते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------