
मेष: आज योजनाओं को आगे बढ़ाने की नीति को बिल्कुल स्पष्ट कर देंगे। जिससे किसी स्तर पर कोई संदेह न हो। आप देखेंगे कि आज आपको कई कामों को समय से पूरा करने में कामयाबी मिल रही है। जिससे आप खुश होंगे। वैवाहिक जीवन में खुशी होगी। किन्तु कानून के कामों में परेशान होंगे। कोई व्यक्ति चिंता में डाल देगा।
वृषभ: आज अपने स्तर पर भविष्य को संवारने के प्रयासों में जुटे हुए होंगे। चाहे आपको इस हेतु दूर शहरों में प्रवास ही क्यों नहीं करना पड़े। धन निवेश व विदेश आज आपके लिए लाभकारी बना हुआ होगा। किन्तु घर के कुछ काम लगातार पिछड़ सकते हैं। जिससे आपको चिंता होगी। इन्हें पूरा करने की कोशिश जारी होगी।
मिथुन: आप आज अपने अर्थ लाभ को बढ़ते हुए देखकर प्रसन्न होंगे। जिससे घर गृहस्थी को चमकाने के प्रयासों को बल प्राप्त होगा। व्यवसायिक जीवन में प्रगति की समीक्षा की तैयारी में होंगे। स्वास्थ्य के लिहाज से दिन अच्छा होगा। किसी मुकदमें को लेकर आपकी परेशानी बढ़ सकती है। जरूरी कदमों की जरूरत होगी।
कर्क: आज आप भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में संतोष जनक सफलता को अर्जित करने में सक्षम होंगे। स्वास्थ्य चुस्त व तंदुरूस्त होगा। आप अपने काम के साथ-साथ खान-पान का भी ध्यान देते हुए होंगे। अध्यन के प्रयासों का आज विश्लेषण करने की जरूरत होगी। जिससे अपने कमजोर पहलुओं को सुधार लेंगे।
सिंह: आज आप अपने संस्था के अस्तित्व को बचाने के लिए प्रयासरत होगे। इस हेतु आपको आज कुछ जरूरी निर्णय लेने की जरूरत होगी। सावधनी के साथ कामों को जारी रखने में कामयाब होंगे। हालांकि माता-पिता की कमजोर हो रही सेहत से परेशान होंगे। उचित उपचार हेतु किसी अस्पताल तक ले जाना होगा।
कन्या: आज अपने दूर-दराज के क्षेत्रों में अपने कामों के प्रारूप को स्वीकारने के लिए तैयार होंगे। उनमें कुछ सुधार की तलाश होगी। सेहत के प्रति इस राशि के जातकों को सावधानी की जरूरत होगी। तले भुने व गरिष्ठ पदार्थों से सेहत में हानि की स्थिति होगी। निजी संबंधों में साथी की बातों में गुस्सा आ सकता है।
तुला: आज आप घर गृहस्थी की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए तत्पर होंगे। आपके यह प्रयास धीरे-धीरे सफल होंगे। इन्हें तेज करने की जरूरत होगी। धन निवेश व विदेश के कामों में आज कुछ कठिनाइयों की स्थिति होगी। जिससे आप परेशान होंगे। आजीविका के उद्देश्य से दिया साक्षात्कार सफल होगा।
वृश्चिक: आज किसी संस्था से न्याय संगत व्यापारिक स्थिति को बनाने के लिए तैयार होंगे। जिससे परस्पर लाभ को निश्चित करने में प्रगति की स्थिति होगी। किसी रिश्तेदार से मिलने के लिए तैयार होंगे। उन्हें कुछ कामों में और समय तथा जरूरी सहायता देने के लिए तैयार होंगे। आज स्वादिष्ट व्यंजनों का लाभ होगा।
धनु: तकनीक, फिल्म, नाटक तथा कला कौशल के क्षेत्रों में आपके ग्रह शुभ व सकारात्मक हो चुके हैं। जिससे इस दिशा में किए गए प्रयासों का अच्छा लाभ होने के संकेत हैं। यदि आप पढऩे वाले छात्र हैं, तो प्रयासों को तेज करें आपको आज अच्छी कामयाबी की स्थिति होगी। आज आपको धन लाभ होगा।
मकर: आज काम के मामलों में चल रहे पहले के कुछ बवालों को समाप्त करने में अच्छी प्रगति के संकेत हैं। हां यह जरूर हैं, कि आज आपके नगदी पूंजी का लाभ कमतर होगा। जिसे आप निजी चिंता का विषय मानकर परेशान होंगे। किन्तु भूमि व भवन का लाभ होगा। किन्तु सक्रियता की जरूरत होगी।
कुम्भ: आज इस बात को ध्यान में रखकर चलते हुए होगे कि जितने काम आज पूरे हो जाएं उतना ही अच्छा है। क्योंकि आप किसी यात्रा में जाने की तैयारी में होगे। धन निवेश व विदेश के कामों में आपको अच्छा लाभ होगा। पिता की सम्पत्ति में अधिकार प्राप्त करने के लिए परेशान होंगे। धैर्य की जरूरत होगी।
मीन: आज आप किसी आजीविका की परीक्षा में शामिल होने के लिए तैयार होंगे। आपको इस दिशा में अच्छा लाभ तभी होगा। जब आप पूरे मन से अपने प्रयासों को करने मे लगे हुए होंगे। हालांकि विदेश व दूर शहर के कामों में आपको आज अच्छी प्रगति की स्थिति होगी। सेहत में विपरीत असर हो सकता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











