मेष: आज आप अपने अनुभवों का लाभ किसी संस्था के साथ शेयर करने में लगे हुए होंगे। जिससे आपके प्रति लोगों को विश्वास और अच्छा होगा। आपके कार्य व व्यवहारों की सराहना होगी। स्वास्थ्य में ताकत व तंदुरूस्ती होगी। किन्तु शत्रु पक्ष कुछ ऐसे मामलों को उठा देंगे। जिससे आपको तकलीफ होगी।
वृषभ: आज अपने बाहर के कामों को पूरा करने की फिराक में होगे। हालांकि जरूरी कामों की जिम्मेदारी आप अपने किसी विश्वासनीय व्यक्ति को सौंप देगे। जिससे वह काम भी नहीं रूके। किसी लंबी अवधि के फायदें के समझौतों को अंतिम रूप देने की बैठक करनी होगी। सेहत में पीड़ाओं की आशंका है।
मिथुन: आप शिक्षा, कला, फिल्म, तकनीक के जिस भी काम से आप संबंधित हैं। उनमें सफलता के संकेत प्राप्त हो रहे है। प्रयासों को तेज करें, कामयाब होगे। आज वित्तीय स्थिति पहले के मुकाबले अच्छी होगी। आप अपने कामों में आमदनी से संतुष्ट होगे। यदि कोई चोट व रोग हैं, तो उसमें पीड़ा होगी।
कर्क: आज एक के बाद एक कई अनुकूल अवसरों से काम के क्षेत्रों में युक्त होंगे। प्रबंधन व निर्माण के क्षेत्रों में वर्चस्व बढ़ाने की कोशिशें तेज होगी। काम के साथ आपके खान-पान व विश्राम का क्रम भी बना होगा। जिससे अच्छी सेहत से युक्त होंगे। पे्रम संबंधों में साथी आपकी बातों को अनसुना कर देंगे।
सिंह: आज किसी ऐसे स्थान में जाने को लिए तैयार होगे। जो धर्म लाभ व परोपकार से संबंधित हैं। आज उन्हें पूरा करने की दिलचस्पी बढ़ी हुई होगी। अपने संस्था व समाज का गौरव बढ़ाने में कामयाब होंगे। वाहन व घर के रख-रखाव को लेकर परेशान होंगे। खुद की सेहत में अन्तरिक पीड़ाएं हो सकती हैं।
कन्या: बाहर के कामों को साधनें के लिए पूरे प्रबंधन तंत्र को सक्रिय करने तथा उन्हें जरूरी उपकरण मुहैया करने में लगे हुए होंगे। जिससे तय समय में योजनाओं को पूरा करने में सक्षम होंगे। आज किसी संस्था के साथ विवादित मुद्दे के समाधान के लिए संबंधित संस्था से सम्पर्क बनाने में लगे हुए होंगे।
तुला: आज आप अपने संस्था व संगठन को सुदृढ़ करने में लगे हुए होगे। आपके प्रयास धीरे-धीरे सफल होंगे। सक्षम अधिकारियों को जिम्मेदारी देकर कामों को पूरा करने में व्यस्त होगे। काम के साथ खान-पान को भी महत्व देंगे। आने वाले समय में आपको अच्छा लाभ होगा। पिता से तनाव हो सकते हैं।
वृश्चिक: आज व्यवसायिक जीवन में अच्छी प्रगति प्राप्त करने के अवसर होगे। चाहे आप छोटे स्तर के व्यापार करते हुए किन्तु उन्हें विस्तार देने के अवसर होगे। कुछ लोगों से मिलने व सम्पर्क बनाने में आपका कुछ समय निकल सकता है। पे्रम संबंधों में साथी की बातों से अचानक ही आप गुस्सा हो सकते हैं।
धनु: आज आपको जहां आजीविका के क्षेत्रों में लाभ हेागा। वहीं ऐसे जातक जो कि प्रतियोगी क्षेत्रों के प्रतिभागी हैं उन्हें किसी निजी व सरकारी संस्था में दिए गए साक्षात्कार में सफलता प्राप्त होगी। धन निवेश के कामों में सावधानी की जरूरत होगी। पे्रम संबंधों में साथी से नहीं मिल पाने का मलाल होगा।
मकर: भवन निर्माण व वाहन के कामों मे आज उन्नति के सुनहरे अवसर होंगे। हां जरूरत हैं तो आपके सधे हुए प्रयासों का, आज अपने सेहत को सुखद रखने में काययाब होंगे। क्योंकि आप हल्के व नियमित व्यायाम को भी महत्व देते हुए होगे। किन्तु स्वयं के बड़े भाई बहनों से अनबन की स्थिति होगी।
कुम्भ: आज का दिन सूचना, संवाद व तकनीक के संबंधित क्षेत्रों में अनुकूल अवसरों से युक्त होगा। आप देखेंगे कि आपको कुछ कामों को पूरा करने के लिए कठोर व जोखिम भरे निर्णय लेने की जरूत होगी। उम्रदराज जातकों को आज घुटने में पीड़ा बढ़ सकती है। उपचार की आवश्यकता बनी हुई होगी।
मीन: आज आप किसी दूर शहर में जाने की तैयारी में होगे। वाहन के मामलों में लाभ होगा। ऐसे लोगों को जो कि वाहन के विक्रेता है या फिर उससे संबंधित सेवाएं दे रहे हैं। उन्हें लाभ होगा। पे्रम संबंधों में साथी आपके किसी ऐसे व्यवहार से आहत होगा। जो कि आपकी अपेक्षा के विपरीत हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------