मेष: आज व्यय भाव गत चन्द्रमा का गोचर होगा। जिससे राजनैतिक एवं कार्मिक जीवन में भी कुछ विपरीत परिस्थितियों के उभरने के आसार होंगे। हालांकि उन्हें मैनेज करने की भरपूर कोशिश होगी। जिसमें आप आंशिक रूप से सफल होंगे। आज उत्पादन एवं विक्रय तथा संबंधित कामों में लाभ होगा। गुप्त कामों को पूरा करने के लिये आपको और प्रयासों को करना होगा।
वृषभ: आज आय भाव में चन्द्रमा का गोचर होगा। जिससे आय को बढ़ाने के लिये आप किसी नये हमराह से मिलने के लिये तैयार होंगे। व्यापारिक एवं कार्मिक उन्नति के लिये आज हाथ पैर मारते हुये होगे। परिणामत: आपको अच्छी आमदनी होगी। प्रेमी साथी के साथ वार्ताओं का दौर शुरू होगा। सेहत में सिर दर्द एवं पीड़ाओं की स्थिति हो सकती है। उचित उपचार लें।
मिथुन: आज कर्म भाव में चन्द्रमा का गोचर आपको कार्मिक एवं व्यवसायिक जीवन में वांछित उन्नति देने वाला होगा। हालांकि कुछ प्रभावी निर्णय के लिये आप अपने आला कमान से सम्पर्क में होंगे। जिससे कामों में हो रही देरी समाप्त होगी। सेहत के लिये आज का दिन उत्तम होगा। किन्तु पारिवारिक जीवन में तनाव की स्थिति से दो-चार होना पड़ सकता है। धैर्य रखें।
कर्क: आज इस राशि से धमज़् भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जिससे आज उन वस्तुओं को संग्रहित करने में अधिक जोर देगे। जिनका आभाव लग रहा है। आज भाई-बहनों के मध्य समांजस्य का दौर होगा। हालांकि यदि आप राजनैतिक जीवन से संबंध रखते हैं, तो कुछ प्रभावी लोगों से तनाव होने के आसार बन रहे हैं। आज किसी वरिष्ठ व्यक्ति की चिंता हो सकती है।
सिंह: आज चन्द्रमा का गोचर अष्टम भाव में होगा। जिससे आप सामाजिक एवं राजनैतिक जीवन में अपने कद को बढ़ाने के लिये कशमकश करते हुये होगे। व्यापार एवं सेवाओं में भी असंतोष के चलते परेशान होगे। आपको ऐसा लग सकता है कि संबंधित लोग आपकी अवहेलना कर रहे हैं। सेहत के लिये दिन तनाव भरा हो सकता है। निजी संबंधों में सूझबूझ से काम ले।
कन्या: आज दारा भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जिससे वैवाहिक जीवन में सुख संतोष होगा। घर गृहस्थी को सजाने संवारने में आपकी रूचि बनी हुई होगी। कारोबारी एवं नेतृत्व के मामलों में आपको और सजगता रखने की जरूरत बनी हुई होगी। क्योंकि आज प्रयास या फिर राजनैतिक लड़ाई निर्णायक मोड़ पर पहुंच सकती है। सेहत में पीड़ाओं की स्थिति हो सकती है।
तुला: आज चन्द्रमा षष्ठ भाव मे गोचर करते हुये कारोबारी एवं व्यापारी जीवन में भाग-दौड़ देने वाला होगा या फिर बाजार में व्यापारिक धुरंधरों को धूल चटाने के लिये आज पुराने बनाम नये का द्वन्द छेड़ सकते है। जिससे अधिक लोगों तक पहुंच बनाने में कामयाबी होगी। हालांकि आज का दिन धन व्यय अधिक देने वाला होगा। पे्रम संबंधों में तनाव की स्थिति होगी।
वृश्चिक: आज पंचम भाव में चन्द्रमा का गोचर होगा। जिससे अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिये कुछ नई स्कीम ला सकते हैं। जिससे अधिक मुनाफे की राह आसान हो सके। कुल मिलाकर आज का चन्द्रमा का गोचर आपको अर्थ मामलों में सकारात्मक नतीजों पर पहुंचाने वाला होगा। संतान पक्ष की उन्नति होगी। पे्रम संबंध सुखद होंगे। यात्राओं को लेकर परेशान होंगे।
धनु: आज चतुर्थ भावगत चन्द्रमा का गोचर प्रबंधन, तकनीक, चिकित्सा, सुरक्षा आदि के क्षेत्रों में आपको कुछ चुनिंदा लोगों से मिलने के अवसर देगा। जिसके अच्छे परिणाम आपको प्राप्त होगे। सेहत के लिये दिन अच्छा होगा। किन्तु किसी मशीनरी कामों में तनाव होगा। आज आपको अपनी उम्मीदों से कहीं अधिक सफलता होगी। हालांकि वरिष्ठजनों से तनाव हो सकता है।
मकर: आज पराक्रम भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जिससे आप राजनैतिक एवं सामाजिक जीवन तथा कारोबार आदि के क्षेत्रों से जिनसे आप संबंधित है। उन्हें बढ़ाने लिये हर सम्भव कोशिश करने की जरूरत होगी। हालांकि आपके नीति एवं कामों के कारण प्रशंसा होगी। किन्तु सम्भावित पराजय को जय में बदलने हेतु कठिन परिश्रम करना होगा। सेहत सामान्य होगी।
कुम्भ: आज धन भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जिससे आपको अपने लाभ एवं प्रभाव को बढ़ाने की पूरी तलाश होगी। चाहे वह व्यापारिक जीवन हो या फिर राजनैतिक एवं सामाजिक जीवन हो आपको अपने धन लाभ को आज सूद सहित उसूलने की प्रक्रिया अपनानी पड़ सकती है। सेहत के लिये आज का दिन पीड़ा देने वाला हो सकता है। उचित उपचारों को लें।
मीन: आज व्यय भाव में चन्द्रमा का गोचर होगा। जिससे आप अपने कारोबार को बढ़ाने के लिये अधिक मेहनतकश होंगे। इस हेतु आपको अधिक धन व्यय करने की जरूरत बनी हुई होगी। हालांकि ऐसी नौबत भी आ सकती है। कठिन प्रवास के दौर से गुजरना पड़े। पे्रम संबंधों मे साथी की बातों को महत्व देना होगा। सेहत लिये आज का दिन कमजोर होगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------