मेष: आज व्यय भाव गत चन्द्रमा का गोचर होगा। जिससे आप अपने अधिकारों को प्राप्त करने में लगे हुये होंगे। चाहे वह व्यापारिक क्षेत्र के अधिकार हो या फिर राजनैतिक क्षेत्र के हालांकि आपको इस हेतु कठिन प्रयासों को जारी रखना होगा। आज धन अधिक व्यय होगा। किन्तु प्रेम संबंधों में साथी की बातों से कुछ नाराज होगे। धैर्य की जरूरत बनी हुई होगी।
वृषभ: आज आय भाव में चन्द्रमा का गोचर होगा जो सियासी दांव पेच में उलझा सकता है। आपकी यह कुटनीतिक चाल आपके पक्ष एवं राजनैतिक जीवन के लिये अच्छी साबित होगी। आज व्यापार एवं कार्य के संचालन में अधिक लाभ के योग बने हुये है। संतान अपनी जिम्मेदारियों को सम्भालने में लगे हुये होगे। यही उनकी बात आपको खुश कर सकती है।
मिथुन: आज कर्म भाव में चन्द्रमा का गोचर आपके लिये कारगर साबित होगा। जिससे आपको दैहिक सुख संतोष प्राप्त होगा। भौतिक जीवन में बढ़ती हुई भाग-दौड़ आज आपके मान एवं सम्मान को बढ़ाने वाली होगी। आगे व्यापार एवं फिल्म आदि के क्षेत्रों में आगे बढऩे के लिये आपको कुछ कठिन फैसले लेना होगा। संतान पक्ष से कुछ तनाव हो सकते हैं।
कर्क: आज इस राशि से धर्म भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जो आपके पराक्रम को बढ़ाने वाला होगा। जिससे आप कुछ धर्म एवं परोपकार के कामों को करने में लगे हुये होंगे। हालांकि भवन एवं वाहन को और अच्छा बनाने के लिये आपको अधिक प्रयासों को तीव्र करने की जरूरत होगी। भरोसेमंद लोगों का साथ प्राप्त होगा। किन्तु सेहत में पीड़ा होगी।
सिंह: आज चन्द्रमा का गोचर अष्टम भाव में होगा। जिससे आप अगली योजनाओं को साकार करने एवं रोजगार को बढ़ाने के लिये पहले से अधिक मेहनत करते हुये होगे। आज ससुराली जनों के साथ नजदीकियां होगी। किसी योजना एवं काम में आपको अचानक ही कोई धन लाभ मिल सकता है। हालांकि सेहत के लिये आज का दिन पीड़ा देने वाला होगा।
कन्या: आज दारा भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जिससे आपकी अगुवाई में आज का काम पूरे शान से होगा। कारोबार एवं प्रबंधन आदि के कामों में आज व्यापक प्रगति की स्थिति बनी हुई होगी। सेहत में हालांकि रक्त विकार एवं गुप्त रोगों से परेशान हो सकते है। जरूरी उपचारों को लेते रहे तो अच्छा होगा। भौतिक सुख के साधनों में धन व्यय होगा।
तुला: आज चन्द्रमा षष्ठ भाव मे गोचर करते हुये आपके तमाम उन देशी एवं विदेशी प्रयासों एवं आगामी कामों को फलीभूत करने की कोशिश में होंगे। सेहत के लिये आज का दिन कुछ पीड़ा देने वाला होगा। आज आप न्याय एवं कमीशन के कामों में अच्छी प्रगति की तरफ होंगे। हालांकि विदेश एवं प्रवास में समस्याओं के बाद भी लाभ मिलता हुआ होगा।
वृश्चिक: आज पंचम भाव में चन्द्रमा का गोचर होगा। जिससे आपको अपने पहले प्रयासों से ही ऐसा लगेगा कि आज के हमारे प्रयास सफल हो रहे हैं। भौतिक सुख के साधनों में आज प्रगति की स्थिति बनी हुई होगी। अध्ययन एवं अध्यापन के क्षेत्रों में वांछित प्रगति के अवसर होंगे। पे्रम संबंधों में साथी के साथ समांजस्य होगा। अदालती कार्य में परेशान होगे।
धनु: आज चतुर्थ भावगत चन्द्रमा का गोचर आपके ताकत को और बढ़ाने वाला होगा। जिससे आप आर्थिक क्षेत्र में झटका लगने के बाद भी बिना हताश एवं निराश हुये अपनी साख को बनाने के लिये अच्छे फैसले लेने वाले होगे। हालांकि किसी वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ विवादों की स्थिति हो सकती है। जिससे आप परेशान होंगे।
मकर: आज पराक्रम भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जिससे आप अपने राजनैतिक एवं सामाजिक जीवन में अजेय बनकर काम करने वालों की श्रेणी में होगे। संबंधित क्षेत्रों में आपकी साख बनी हुई होगी। हालांकि फिल्म एंव कला, संवाद तथा उत्पादन के क्षेत्रों में कठिनता की स्थिति हो सकती है। अधिकारियों की लापरवाही पर नजर रखनी होगी।
कुम्भ: आज धन भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जो आपके लिये आर्थिक पक्ष में होगा। कुछ लोगों का विश्वास हासिल करने के लिये आपको और प्रयासों को तीव्र करने की जरूरत होगी। आज आप किसी संस्स्था के सर्वाधिक आकर्षक चेहरे से मिलकर कामों को पूरा करने की कोशिश में होंगे। हालांकि जल एवं तरल पदार्थों में कुछ परेशानी होगी।
मीन: आज व्यय भाव में चन्द्रमा का गोचर होगा। तत्कालिक उद्देश्यों को पूरा करने के लिये पहले से अधिक मेहनत करते हुये होंगे। आज राजनैतिक एवं सामाजिक जीवन तथा सामान्य जीवन में अपनी छवि सुधारने के लिये अधिक मेहनत करते हुये होंगे। सेहत के लिये आज का दिन कमजोर होगा। दाम्पत्य जीवन में कुछ परेशानी हो सकती है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------