
मेष: आज कर्मभाव गत चन्द्रमा का गोचर आपको कारोबार को उच्च करने के अवसर देगा। आज बढ़ते हुये बाजार के रूख से आप प्रसन्न होंगे। जिससे संबंधि क्षेत्रों में उन्नति होगी। आज स्वास्थ्य सामान्य तौर पर ठीक होगा। आज उत्पादन एवं विक्री के नये स्तर पर पहुंचने की प्रक्रिया शुरू होगी। किन्तु निजी संबंधों में तालमेल का स्तर कमजोर होगा।
वृषभ: आज भाग्य भाव में चन्द्रमा का गोचर मन को सकारात्मक करने वाला होगा। आप के द्वारा लिये गये व्यवसायिक एवं कार्मिक निर्णय सफल होंगे। यदि आप परामर्श दाता एवं सलाहकार या सुरक्षा से जुड़े हैं तो आपको लाभ होगा। यानी आपके पराक्रम में अच्छी वृद्धि की स्थिति बन रही है। हालांकि भवन एवं वाहन के मामलों में चिंता हो सकती है।
मिथुन: आज अष्टम भाव में चन्द्रमा का गोचर आपको कारोबार को उच्च करने के लिये पहले से अधिक मौके देगा। हालांकि इस हेतु आपको कुछ लोगों से सम्पर्क बनाना होगा। योजनाओं को पूरा करने तथा सेवाओं में अधिक धन व्यय की स्थिति होगी। सेहत में कुछ पीड़ायें हो सकती हैं। आप परेशान हो सकते हैं। निजी संबंधों में उतार-चढ़ाव होगा।
कर्क: आज इस राशि से दारा भावगत चन्द्रमा का गोचर वैवाहिक जीवन में खुशी देने वाला होगा। यदि आप अविवाहित हैं। तो विवाह हेतु उपयुक्त जीवन साथी प्राप्त होगा। आजीविका एवं सेवाओं में आपको सम्मान प्राप्त होगा। हालांकि भूमि एवं भवन निर्माण के कामों में परेशानी हो सकती है। धैर्य बनाकर चलें। सेहत में कुछ पीड़ायें हो सकती हैं।
सिंह: आज चन्द्रमा का गोचर षष्ठभाव में होकर आपके कारोबारी जीवन में योजनाओं को बनाने एवं उनके लाभ की समीक्षा के अवसर देने वाला होगा। किसी कीमती वस्तु को गुम होने से बचाने के लिये कठिन मेहनत की जरूरत होगी। सेहत में कुछ पीड़ाओं की स्थिति हो सकती है। पे्रम संबंधों में साथी को समझते हुये आगे बढऩे की जरूरत होगी।
कन्या: आज सुत भावगत चन्द्रमा का गोचर फिल्म, कला, संगीत, संवाद एवं लेखन तथा तकनीक के कामों में आपको ख्याति देने वाला होगा। अधिकारियों के द्वारा सम्मान प्राप्त होने की स्थिति बन रही है। वैवाहिक जीवन में नये मेहमान के आने के संकेत होगे। प्रियजनों को समय देंगे। किन्तु प्रवास एवं कूटनीति के स्तर पर पीछे हो सकते है।
तुला: आज चन्द्रमा सुख भाव मे गोचर वश आपके कामों में जान भरने वाले होगे। चाहे वह नौकरी की बात हो या फिर कोई आप पेशा करने वाले हों। आपको आज लाभ मिलता हुआ होगा। हालांकि अपने रहन-सहन को और उठाने पर विचार में होंगे। वैसे आमदनी और बढ़ाने की बात होगी। पे्रम संबंधों मे तनाव एवं विवादों की स्थिति हो सकती है।
वृश्चिक: आज पराक्रम भाव में चन्द्रमा का गोचर आपकी व्यापारिक क्षमताओं एवं शारीरिक पौरूष को उच्च करने के संकेत दे रहा है। अत: प्रयासों को तीव्र कर दें। तो अवश्य ही लाभ होगा। आज अपने घर एवं कार्यालय को सुख एवं सुविधाओं से लैस करने की मंशा में होंगे। हालांकि सैन्य, सुरक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्रों में परेशानियों की स्थिति होगी।
धनु: आज धन भावगत चन्द्रमा का गोचर आपको वैचारिक परिपक्वता को देने वाला होगा। जिससे आप सम्पत्ति के सृजन एवं संरक्षण को महत्व देंगे। और उससे लाभान्वित होंगे। सेहत के लिये दिन सामान्य तौर ठीक होगा। सिर एवं कंधे आदि के ददोज़् से परेशानी की स्थिति हो सकती है। निजी संबंधों में तनाव के चलते नाराजगी चरम पर होगी।
मकर: आज लग्नभावगत चन्द्रमा का गोचर तन की तंदुरूस्ती को बढ़ाने वाला होगा। वैवाहिक जीवन में सुख संतोष उत्पन्न होगा। राजनीति एवं सामाजिक मामलों में ख्याति होगी। विदेश एवं प्रवास के मामलों मे आपको आज परेशानियों से गुजरना पड़ सकता है। उचित सावधानी बनाये रखें तो अच्छा होगा। पे्रम संबंधों में साथी के साथ तनाव होंगे।
कुम्भ: आज व्ययभावगत चन्द्रमा का गोचर आपको बाहर के कामों को साधने के लिये संबंधित अधिकारियों के साथ सामंजस्य बनाने के लिये पे्ररित करता होगा। लाभ को बढ़ाने तथा संबंधित व्यवसाय के मामलों में लोगों से सम्पर्क साधने में व्यस्त होंगे। इस हेतु अधिक धन व्यय करना होगा, जो आने वाले समय में लाभ की बुनियाद रखने वाला होगा।
मीन:आज आय भाव में चन्द्रमा का गोचर फिल्म, कला, गायन, नृत्य एवं नेतृत्व के संबंधित क्षेत्रों में नई ऊॅंचाइयों को देने वाला होगा। परिवार एवं समाज में आपको प्रतिष्ठा प्राप्त होगी। यदि आप अध्ययन करने वाले या अध्यापन के क्षेत्रों से जुड़े हुये हैं। तो सफल होंगे। किन्तु किसी खास रिश्तेदार के बारे में परेशान हो सकते हैं। धैर्य की जरूरत होगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




