
मेष: आज आप अपने किसी समकक्ष कर्मचारी के झूठ बोलने से नाराज होंगे। आप देखेंगे कि आपसे कुछ बातों को छिपाने का प्रयास किया गया है। उन्हें समय आने पर उचित जवाब देने का मन बना लेंगे। धन निवेश को कारगर बनाने की कोशिशें होगी। निजी संबंधों में साथी कटु शब्दों के प्रयोग से आहत कर देगा।
वृषभ: आज आप उत्पादन व सेवा समझौतों को पूरा करने के लिए संबंधित फर्म के जवाब के इंतजार में होंगे। जिससे आने वाले समय में आप लाभान्वित होंगे। आपका मुख मण्डल चमकता हुआ होगा। दैनिक कामों को पूरा करने में आपकी रूचि होगी। वैवाहिक जीवन को और सकारात्मक बनाने में सक्षम होंगे।
मिथुन: आज आप किसी फर्म व व्यक्ति के वर्तमान व अल्प अवधि की देयताओं को जल्द ही पूरा करने के निर्देश जारी कर सकते हैं। जिससे स्थानीय बाजार में आपकी साख और अच्छी होगी। निवेश व विदेश के कामों में आप पहले से अधिक संवेदनशील होगे। जिससे आने वाले समय में आपको लाभ होगा।
कर्क: आज का दिन फिल्म, संगीत, कला के क्षेत्रों में आपको बड़ी कामयाबी देने वाला होगा। आपके प्रयासों का अच्छा लाभ होगा। अपने आडिय़ा व योजनाओं को किसी वरिष्ठ अधिकारी के साथ शेयर कर सकते हैं। आय के स्रोतों से अच्छा लाभ होगा। जिससे आप प्रसन्न होंगे। किन्तु स्वजनों के साथ तनाव होंगे।
सिंह: आज आप अपने कामों मे हो रही अनावश्यक देरी को दूर करने के प्रयास में होंगे। इस दिशा में आपको कोई बड़ी कामयाबी के संकेत हैं। किन्तु इस हेतु आपको और काम करने की जरूरत होगी। शारीरिक बल में इजाफा होगा। निजी संबंधों में साथी की खरी-खरी सुनना पड़ सकता है। मन में पीड़ा होगी।
कन्या: आज आप किसी वरिष्ठ अधिकारी के समक्ष अपने कामों की प्रगति पेश कर देंगे। जिससे उनके जरूरी दिशा निदेर्शों को शामिल करने में दिक्कतें न हो। आजीविका के क्षेत्रों में आज आपको छोटी-छोटी यात्रा में जाना होगा। जिन जातकों के स्वास्थ्य में परेशानी हैं, उन्हें जरूरी डाक्टरी सलाह लाभकारी होगी।
तुला: आज आप अपने कामों को और तेज करने के लिए तत्पर होंगे। इस हेतु आपको कुछ कर्मचारियों की नियुक्ति करनी होगी। किसी भूमि के स्वामित्व को प्राप्त करने में अच्छी प्रगति की स्थिति होगी। वसीयत के कामों में आपको लाभ होगा। किन्तु सेहत की रौनक में कमी होगी। नियमित व्यायाम को साधना होगा।
वृश्चिक: आज आप अपने वर्तमान देयताओं को चुकाने में सक्षम होंगे। जिससे आपकी साख व छवि और अच्छी होगी। भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में पत्नी व बच्चों की सलाह लेंगे। उनकी पसंद के अनुसार खरीद करने की इच्छा होगी। आजीविका के संदर्भों में दिया गया साक्षात्कार सफलता के संकेत देने वाला होगा।
धनु: आज आप अपने कामों को और तेजी देने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे सकते हैं। हालांकि आपको दूर किसी नगर में जाने की तैयारी करनी होगी। किसी व्यक्ति से अचानक ही नोक-झोंक की स्थिति होगी। जिससे आप उदास होगे। पे्रम संबंधों में तनाव की स्थिति होगी। जिससे आप परेशान होंगे।
मकर: आज का दिन आपके लिए दो तरफा लाभ देने के संकेत दे रहा है। परिणामत: आपको अच्छी आमदनी प्राप्त होगी। एक तरफ घर में खुशियों का संगम होगा। वहीं निजी संबंधों में परस्पर सद्भावना की स्थिति होगी। धन निवेश व विदेश के कामों में और धन व समय लगाना पड़ सकता है। जिससे परेशान होंगे।
कुम्भ: आज का दिन आपके लिए उम्मीदों की नई किरण लेकर हाजिर होगा। जिससे आप अपने कार्य व व्यवसाय के क्षेत्रों में मज़बूती से आगे बढ़ते हुए होगे। आप अपने घर की सुख-सुविधाओं को उन्नत बनाने में व्यस्त होंगे। निजी संबंधों में साथी आपसे संबंध तोडऩे या फिर बात न करने की चेतावनी दे सकता है।
मीन: आज का दिन आपके रिश्तों की बगिया को महकाने वाला होगा। क्योंकि आने वाले तीज त्यौंहारों को मिलकर मनाने की उत्सुकता होगी। वैसे सेहत में कुछ जुकाम व बुखार जैसी हरारत या फिर पुरानी बीमारियों से परेशान होंगे। जिससे आपको कुछ समय तक उपचार लेना होगा। नियमित व्यायाम से लाभ होगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




