मेष: आज इस राशि से चन्द्रमा कर्म भावगत गोचर में होंगे। जो आपके लिये मंगल एवं कल्याणकारी होंगे। आज कार्य एवं व्यापार के क्षेत्रों में आपको उत्साह प्राप्त होगा। प्रशासन एवं निजी क्षेत्रों की सेवाओं में आपको कोई सम्मान एवं धन अर्जित होगा। जो आपके हौसले को बढ़ा देगा। सेहत अच्छी होगी। बच्चों की लापरवाही के चलते परेशान होंगे।
वृषभ: आज इस राशि से धर्म भावगत चन्द्रमा गोचर में होगे। जिससे आप अपने उत्पादन एवं विक्रय की गति को और तेज करने में लगे हुये होंगे। कुछ और उपयोगी निर्णयों पर आज अमल होगा। जिससे आप सुकून महसूस करते हुये होंगे। हालांकि सेहत मे पीड़ा एवं सरकारी जांच एवं दबाव के चलते परेशान होगे। अत: संबंधित बातों का ध्यान दें।
मिथुन: आज इस राशि के अष्टम भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जिससे आपका कुछ समय बर्बाद हो सकता है। यानी आप अपने कामों को पूरा करने में लगे होंगे। किन्तु देशकाल एवं परिस्थिति के कारण आपकी परेशानी बढ़ी हुई होगी। निवेश एवं विदेश में लाभ के लिये और हथकण्डों को अपनाना होगा। सेहत के लिये दिन कष्टप्रद हो सकता है।
कर्क: आज इस राशि के दारा भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जिससे कामकाजी जीवन में अच्छी बढ़त के अवसर होंगे। उन्हें उपयोग करने और संबंधित कामों की जिम्मेदारी को अधिकारियों को सौपनें में लगे हुये होंगे। वैवाहिक जीवन में खुशियों का दौर होगा। धन एवं सम्पत्ति या फिर कार्यालय के निर्माण में परेशान होंगे। सावधानी जरूरी होगी।
सिंह: आज इस राशि से रोग भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जिससे आप अपने लेन-देन एवं निवेश के कामों को लाभ से जोडऩे के प्रयास होंगे। वैसे आज आपका व्यय बढ़ा हुआ होगा। स्वास्थ्य के लिहाज से दिन कष्टप्रद हो सकता है। ऐसे कामों में सावधान रहे जो सेहत के लिये हानिप्रद हो। पे्रम संबंधों में साथी की बातों से आहत हो सकते हैं।
कन्या: आज इस राशि से सुत भावगत चन्द्र का गोचर होगा। जो आपको अभिनय एवं कला, राजनीति उत्पादन एवं चिकित्सा आदि के संबंधित क्षेत्रों में ख्याति देने वाला होगा। क्योंकि आप आने वाले कल की बेहतरी को निर्मित करने में जोर देंगे। आज धन लाभ अच्छा होगा। पे्रम संबंध मे साथी के और नजदीक आने के अवसर होंगे।
तुला: आज इस राशि से सुख भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जो कार्मिक एवं व्यापारिक जीवन के लक्ष्यों को पूरा करने में बहुत हद तक सहायक होगा। हालांकि किसी योजना की सफलता हेतु आपको और धन व्यय करने की जरूरत होगी। यदि आप संस्था एवं कम्पनी के मालिक है। तो कुछ नियुक्तियों को करना होगा। सेहत में परेशानी हो सकती है।
वृश्चिक: आज इस राशि से पराक्रम भावगत चन्द्रमा का भ्रमण होगा। जो आपको नीतिगत एवं चिकित्सा के क्षेत्रों में अच्छी प्रगति को देने वाला होगा। आप एक के बाद एक कामों को पूरा करने में तत्पर होंगे। घर परिवार के साथ तालमेल स्थापित होगा। धर्म लाभ के काम को पूरा करने की तमन्ना होगी। सेहत को अधिक ऊर्जावान बनाना होगा।
धनु: आज इस राशि से धन भावगत चन्द्रमा का भ्रमण होगा। जो आपको तरक्की हेतु भ्रमण एवं मेहनत की सौगात देगा। हालांकि आपको किसी संस्था के साथ मिलकर काम करने की जरूरत होगी। स्वास्थ्य को लेकर कुछ कष्ट एवं पीड़ाओं की स्थिति होगी। धन व्यय अधिक होगा। ऐसे में सुरक्षा की स्थिति को और मजबूत करने की जरूरत होगी।
मकर: आज इस राशि से लग्न भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जो आपके सेहत के लिये सुखद एवं ऊर्जाप्रद बना हुआ होगा। आज किसी खनन एवं लाभ के सौदे को अंतिम रूप देने की बैठक संबंधित अधिकारियों के साथ होगी। वैवहिक जीवन सुखद एवं संतोष जनक होगा। विदेश एवं किसी कानूनी लड़ाई में विपक्ष की कार्यवाही से परेशान होंगे।
कुम्भ: आज इस राशि से व्यय भावगत चन्द्रमा का गोचर बना हुआ होगा। जो आपको विदेश, न्याय, एवं निवेश के मामलों में अच्छी प्रगति देने वाला होगा। हालांकि आपको आज कई मामलों में अधिक व्यय करना होगा। पे्रम संबंधों में साथी की तल्खी से परेशान होंगे। आपको कुछ विनम्र होने की जरूरत होगी। स्वास्थ्य में कष्ट की स्थिति हो सकती है।
मीन: आज इस राशि से आय भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जो अचानक ही आपकी आमदनी को बढ़ाने वाला होगा। आज आप पिछले दिनों से चल रही धन की कमी को बहुत हद तक पूरा करने में सक्षम होंगे। कला, संगीत एवं विज्ञान के क्षेत्रों में लाभ होगा। पे्रम संबंध अच्छे होंगे। पुराने लेन-देने को निपटाने में परेशान होंगे। कटु शब्दों के प्रयोग से बचें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------