

मेष: आज का ग्रहीय गोचर षष्ठभाव में होगा। जो आपको काम काजी जीवन में कुछ चुनौती भरा हुआ होगा। जिससे आपको अपने विवेक एवं परिश्रम का सहरा लेने की जरूरत होगी। हालांकि धन निवेश वे बाहर के मामलों में आपको कुछ बढ़त होगी। हालांकि आपको अधिक धन व्यय करने की जरूरत होगी। सेहत में आज कुछ पीड़ायें हो सकती हैं, ध्यान दें।
वृषभ: आज का ग्रहीय गोचर विद्या भाव में होकर आपकी सूझबूझ को और मजबूती देगा। यदि आप अध्ययनरत हैं। तो आज कोई बड़ी ही खुशी का समाचार आपको प्राप्त होगा। आप अपने दैनिक जीवन में प्रतिष्ठा एवं सम्मान के भागी होगे। यदि विवाहित हैं, तो संतान सुख के अवसर होंगे। निजी संबंधों में परस्पर पे्रम का आगाज होगा, जो प्रसन्नता देगा।
मिथुन: आज इस राशि में चन्द्रमा सुखभाव में गोचर करते हुये होंगे। जो आपको सुन्दरता एवं चेहरे को रौनक देने वाला होगा। आप अपने मनोविनोद एवं व्यवहारों में कुशल होंगे। माता-पिता का सहयोग मिलेगा। यदि आप कार्यरत हैं, तो अपको आज पदोन्नति प्राप्त होने के योग बने हुये होगे। जिससे आप अपने कामों को सही ढंग से करते हुये होगे।
कर्क: आज इस राशि से तृतीय भावगत चन्द्रमा का गोचर आपके बल एवं पराक्रम को बढ़ाने वाला होगा। जिससे आप प्रसन्न होंगे और नौकरी पेशा के क्षेत्रों में भी आपके मान एवं सम्मान में वृद्धि होगी। आप कुछ धर्म एवं परोपकार के कामों करने में भी अपना मन लगा सकते है। किसी वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी की बातों से कुछ मतभेद हो सकते हैं।
सिंह: आज इसी राशि से द्वितीय भाव में चन्द्रमा का गोचर आपके धन एवं मान को और पुष्ट करने वाला होगा। आपकी सोच पहले के मुकाबले अधिक सकारात्मक एवं अच्छी होगी। जिससे आप अपने कामों और अच्छे से करने में लगे होंगे। धर्म एवं परोपकार के कामों में आपको संघर्षों से गुजरना पड़ सकता है। निजी संबंधों में अनावश्यक बातों से बचें।
कन्या: आज इस राशि में ही चन्द्रमा का गोचर आपके धन एवं सम्मान को बढ़ाने वाले होगे। यदि आप व्यवसायी हैं तो आज अच्छी प्रगति के अवसरों से युक्त होगे। यदि नौकरी करते हैं, तो आपकी जिम्मेदारी बढऩे के पूरे आसार बने हुये हैं। हालांकि सेहत में कुछ पीड़ाओं की स्थिति शरीर के ऊपरी हिस्से में हो सकती है। अत: ध्यान दें।
तुला: आज इस राशि से व्यय भाव में चन्द्रमा गोचर में होंगे। जो आपको बाहर के कामों में कुछ परेशान करने वाले होंगे। बहुत सम्भव है कि आप कुछ लोगों से सम्पर्क में होंगे। आज आपके व्यय का स्तर और अधिक बढ़ सकता है। सेहत में सिर दर्द एवं कंधे तथा नेत्र की परेशानी हो सकती है। पे्रम संबंधों में तनाव होगे।
वृश्चिक: आज इस राशि से आय भाव में चन्द्रमा का गोचर होगा। जो आपकी आमदनी को और पुष्ट करने की स्थिति देने वाला होगा। आज आमदनी बढ़ाने के आपके बहुत से प्रयास सफल होंगे। बेटा एवं बेटी की तरफ से खुशी का समाचार होगा। तकनीक एवं ज्ञान के क्षेत्रों में उम्दा किस्म की प्रगति होगी। पे्रम संबंध मधुर होगे। किसी रिश्तेदार की चिंता होगी।
धनु: आज इस राशि से कर्म भावगत चन्द्रमा गोचर में होंगे। जो कि आपके काम-काजी जीवन में व्यापक प्रगति के अवसरों को बुनने वाले होंगे। संबंधित अधिकारियों से अच्छा तालमेल बनाने या फिर अपने कामों में सम्मानित होंगे। आज आपकी सेहत अच्छी होगी। तकनीक ज्ञान एवं संतान पक्ष को लेकर परेशान होगे। संतान पक्ष चिंतिंत कर सकता है।
मकर: आज इस राशि से भाग्य भाव में चन्द्रमा का गोचर होगा। जो आपके घर परिवार में खुशियों को देने वाला होगा। आज का दिन आपके मान-सम्मान को और अच्छा करने वाला तथा धर्म एवं परोपकार के कामों को करने में सहायक होगा। उत्पादन एवं विक्रय तथा नौकरी के क्षेत्र में बढ़ती हुई जिम्मेदारियों की चुनौती होगी। जिससे परेशान हो सकते हैं।
कुम्भ: आज इस राशि से अष्टम भावगत चन्द्रमा का गोचर धन व्यय की स्थिति को और बढ़ाने वाला तथा कुछ बाहर के कामों एवं न्यायिक मामलों में सहायक होगा। चाहे वह कोई विवाद हो या फिर कहीं की यात्रा हो। आज किसी संस्था के जिम्मेदार व्यक्ति से मिलकर अपने कामों को प्रगति देने में लगे हुये होंगे। सेहत में पीड़ा की स्थिति हो सकती है।
मीन: आज इस राशि से दारा भाव में चन्द्रमा का गोचर आपके शारीरिक बल को पुष्ट करने वाला तथा सम्मान को बढ़ाने वाला होगा। यदि आप अविवाहित है। तो विवाह पक्का होने की स्थिति बन हुई होगी। व्यापारिक जीवन सामान्य तौर पर चलता हुआ होगा। हालांकि कुछ मामलों आपको कुशल मानव श्रम की जरूरत होगी। जिससे आप परेशान होंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




