मेष: आज इस राशि से चन्द्रमा रोग भावगत गोचर में होंगे। जो आपके कारोबारी जीवन में बढ़त हेतु और परिश्रम कराने वाला होगा। बहुत सम्भव है कि आप किसी वित्तीय संस्था से उधार लेने एवं कार्यों को बढ़ाने के लिये तत्पर होंगे। धन निवेश एवं विदेश में लाभ की स्थिति होगी। सेहत में पीड़ा और कानून के गुर सीखने में प्रगति होगी। निजी संबंधों में तनाव होंगे।
वृषभ: आज इस राशि से सुत भावगत चन्द्रमा गोचर में होगे। जो कि शिक्षा एवं कला के क्षेत्रों में अच्छी प्रगति देने वाला होगा। जिससे आपके द्वारा किये गये फिल्म एवं कला के प्रयासों को अच्छी कामयाबी की स्थिति होगी। पे्रम संबंध सुखद होंगे। किन्तु विदेश एवं प्रवास को लेकर आप कुछ परेशान होंगे। यदि कोई अदालती विवाद हैं, तो आपको परेशानी होगी।
मिथुन: आज इस राशि के लिये चन्द्रमा का गोचर कारोबारी जीवन में लाभ को अर्जित करने के लिये और परिश्रम कराने वाला होगा। ऐसे में आप उत्पादों की बिक्री से मुनाफा कमाने के लिये किसी बचत वाली खरीद पर अमल करने में लगे होंगे। स्वास्थ्य में पीड़ाओं की स्थिति होगी। जिससे परेशान होंगे। भौतिक सुख एवं पे्रम संबंधों में विवेक की जरूरत होगी।
कर्क: आज इस राशि के पराक्रम भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जिससे आपको अपने संस्थाओं में कर्मचारियों एवं अधिकारियों की नियुक्ति को हरी झण्डी देने की जरूरत होगी। आप ऐसे में कुछ मशीनरी यंत्रों को विकल्प के रूप में तलाश सकते है। स्वास्थ्य में सांस एवं सिर दर्द की स्थिति होगी। जिससे आप परेशान हो सकते है। उपचार लेने में कोताही न करें।
सिंह: आज इस राशि से सम्पत्ति भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जिससे आप घर एवं परिवार के साथ सहयोगी बने होगे। यदि आप किसी फिल्म, संवाद, कला, हुनर, तकनीक एवं राजनीति से संबंधित है, तो सफलता का सफर बना हुआ होगा। सेहत के लिये दिन कुछ उतार-चढ़ाव भरा होगा। जिससे परेशान होंगे। पे्रम संबंधों में मेल का स्तर घट सकता है।
कन्या: आज इस राशि से लग्नभाव गत चन्द्र का गोचर होगा। जो आपकी बौद्धिकता को पुष्ट करने वाला तथा मन के उत्साह को देने वाला होगा। ऐसे में आप अपने घर की रौनक को बढ़ाने तथा व्यापारिक उन्नति को हासिल करने में अधिक सक्रिय होंगे। किन्तु रिश्वत के मामलों में आपको परेशानी की स्थिति हो सकती है। ध्यान देने की जरूरत बनी हुई होगी।
तुला: आज इस राशि से व्ययभाव गत चन्द्रमा का गोचर होगा। जो कारोबारी जीवन की भाग-दौड़ को बढ़ाने वाला होगा। ऐसे में आप संबंधित संस्था एवं व्यक्ति से सम्पर्क बनाने में लगे हुये होंगे। धन मामलों में बचत के स्तर को और सुदृढ़ करने के प्रयास में होंगे। किन्तु व्यय होगा। आज आपको अपने सेहत के प्रति लापरवाही से बचने की जरूरत होगी।
वृश्चिक: आज इस राशि से आय भावगत चन्द्रमा का भ्रमण होगा। जिससे आप शेयर एवं सामान्य बाजार की गतिविधियों को भांपते हुये अपने मुनाफे को निश्चित करने में सफल होंगे। प्रयासों को जारी रखें। निजी संबंध यदि कोई है। तो साथी की बातों से प्रसन्नता होगी। किसी नजदीकी रिश्तेदार को लेकर परेशान हो सकते हैं या उनके आमंत्रण में शामिल होंगे।
धनु: आज इस राशि से कर्म भावगत चन्द्रमा का भ्रमण होगा। कार्य एवं व्यवसाय में पदोन्नति की स्थिति को देने वाला होगा। आपके द्वारा किये गये कई प्रयास सफल होगे। यदि आप किसी प्रतियोगिता के प्रतिभागी हैं, तो आपको लाभ मिलना तय होगा। हालांकि प्रेम संबंधों में साथी की तीखी प्रतक्रिया से परेशान होगे। अचनाक ही गुस्सा हानिप्रद होगा।
मकर: आज इस राशि से धर्म भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जिससे आप आजीविका के क्षेत्रों में अधिक तत्परता से आगे बढ़ते हुये होंगे। भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में दिलचस्पी होगी। किन्तु किसी वाहन एवं भवन को लेकर परेशान होंगे या फिर परिवार में किसी के सेहत की चिंता हो सकती है। ऐसे में सावधानी की जरूरत होगी।
कुम्भ: आज इस राशि से अष्टम भावगत चन्द्रमा का गोचर बना हुआ होगा। जो आपको एक के बाद एक कामों को पूरा करने की शक्ति को देने वाला होगा। सेहत में कुछ कमजोरी की स्थिति हो सकती है। अत: अपने आराम एवं विश्राम के क्रम को बनाये रखना जरूरी होगा। विदेश एवं निवेश के मामलों की प्रक्रिया को और धार देने की जरूरत बनी हुई होगी।
मीन: आज इस राशि से दारा भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जो कि आपकी हिस्सेदारी को और किसी संस्था के मध्य बढ़ाने वाला होगा। यानी आपको कारोबारी जीवन में लाभ की स्थिति बनी हुई होगी। स्वास्थ्य के लिहाज से दिन अच्छा बना हुआ होगा। आप क्षमताओं से युक्त होंगे। जीवन साथी के साथ तालमेल होगा। पे्रम संबंध तनाव युक्त होंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------